क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या उर्मिला मातोंडकर के पति पाकिस्तान से हैं?

ये जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख़्तर मीर भारत प्रशासित कश्मीर से वास्ता रखते हैं, पाकिस्तान से नहीं.

By फ़ैक्ट चेक टीम बीबीसी न्यूज़
Google Oneindia News
urmila bbc

सोशल मीडिया पर इस अफ़वाह को तेज़ी से फैलाया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर के पति पाकिस्तानी मूल के बिज़नेसमैन हैं.

शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से लोकसभा का टिकट फ़ाइनल होने के बाद उर्मिला के ख़िलाफ़ इस अफ़वाह को दक्षिणपंथी रुझान वाले फ़ेसबुक और वॉट्सऐप ग्रुप्स में बहुत तेज़ी से फैलाया गया है.

इन ग्रुप्स में उर्मिला और उनके पति की तस्वीर के साथ ये संदेश शेयर किया जा रहा है कि 'कम ही लोग जानते होंगे कि उर्मिला ने एक पाकिस्तानी से निकाह किया है'.

अधिकांश ग्रुप्स में उर्मिला मातोंडकर के ख़िलाफ़ बिल्कुल एक जैसा संदेश लिखा गया है जिसे देखकर लगता है कि लोगों ने ये संदेश कहीं से कॉपी किया है.

urmila m bbc

ये जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है कि एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के पति मोहसिन अख़्तर मीर भारत प्रशासित कश्मीर से वास्ता रखते हैं, पाकिस्तान से नहीं.

उर्मिला मातोंडकर से 9 साल छोटे मोहसिन एक बिज़नेस करने वाले कश्मीरी परिवार से आते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहसिन के परिवार का कशीदाकारी का काम है लेकिन वो 21 साल की उम्र में मुंबई चले आए थे और मॉडलिंग इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी.

साल 2007 में 'मिस्टर इंडिया प्रतियोगिया' में भी मोहसिन ने हिस्सा लिया था.

mohsin bbc

इसके अलावा साल 2009 में आई बॉलीवुड फ़िल्म 'लक बाई चांस' में भी मोहसिन अख़्तर मीर का एक छोटा सा रोल था.

बताया जाता है कि साल 2014 में फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी में उर्मिला और मोहसिन की पहली मुलाक़ात हुई थी.

3 मार्च 2016 को उर्मिला और मोहसिन ने एक बिल्कुल सादे समारोह में चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में शादी की थी.

उर्मिला के पति मोहसिन अख़्तर ने इस बात की पुष्टि की है कि शादी के बाद उर्मिला मातोंडकर ने न तो धर्म बदला है और न ही अपना नाम.

उर्मिला के बारे में ये भी अफ़वाह पहले फैल चुकी है कि वो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की भतीजी हैं. उन्होंने इस बात का भी खंडन किया था.

कांग्रेस में एंट्री

कांग्रेस पार्टी ने उर्मिला मातोंडकर के उत्तरी मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की आधिकारिक घोषणा कर दी है.

दो दिन पहले ही उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हुई थीं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली थी.

कांग्रेस पार्टी से जुड़ने के उर्मिला के फ़ैसले के बाद भी कुछ लोगों ने उनके काम और उनके चरित्र पर सवाल उठाये थे. उनके बारे में अफ़वाहें फैलाने की कोशिशें की गई थीं.

पाकिस्तान कनेक्शन

मेरठ की चुनावी रैली से जब पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत की तो उन्होंने कई ऐसे बयान दिये जिनके आधार पर लोग 'कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच कनेक्शन' के बारे में सोचने लगें.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही कांग्रेस को 'देश विरोधी' और 'पाकिस्तान के हिमायती' के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी नेताओं का मानना है कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं का विपक्षी दल के तौर पर सेना की कार्रवाई पर मोदी सरकार से सबूत मांगना देश के ख़िलाफ़ है.

(इस लिंक पर क्लिक करके भी आप हमसे जुड़ सकते हैं)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Is Urmila Matondkars husband from Pakistan
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X