क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्वी सूर्या पर महिला ने लगाए गंदे आरोप, कांग्रेस ने किया Tweet-दूसरे एमजे अकबर की तैयारी?

Google Oneindia News

बेंगलुरु। भाजपा के कर्नाटक के दक्षिणी बेंगलुरु की सीट के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या पर एक महिला ने यौनशोषण का आरोप लगाया है, जिसके बाद कर्नाटक कांग्रेस को मौका मिल गया तेजस्वी सूर्या और भाजपा पर निशाना साधने का, कर्नाटक कांग्रेस की ओर से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें पूछा गया है कि क्या तेजस्वी सूर्या, दूसरे एमजे अकबर बन रहे हैं?

अकबर में 20 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था

अकबर में 20 महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था

गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले देश में #MeToo अभियान में कई बड़े लोगों के नाम सामने आए थे। जिनमें एक नाम बीजेपी नेता एमजे अकबर का भी था, जिन पर यौन शोषण के आरोप लगे थे। अकबर पर करीब 20 महिला पत्रकारों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद पूरे देश में उनकी काफी किरकरी हुई थी। वहीं उन्हें विदेश राज्यमंत्री के पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।

यह पढ़ें: आखिर 28 साल के तेजस्वी सूर्या को ही दक्षिणी बेंगलुरु के लिए क्यों चुना BJP ने?यह पढ़ें: आखिर 28 साल के तेजस्वी सूर्या को ही दक्षिणी बेंगलुरु के लिए क्यों चुना BJP ने?

कर्नाटक कांग्रेस ने किया ये Tweet

कांग्रेस ने अपने ट्वीट के साथ महिला के स्टेटमेंट का एक प्रिंट स्क्रीन भी शेयर किया है, जिसमें महिला ने कहा है कि पिछले पांच सालों तक मैं उसके हर वार को सहती रही लेकिऩ अब मैं इन सबसे बाहर निकलना चाहती हूं, हां मैं मानती हूं कि मेरा प्यार अंधा था लेकिन इसने मुझे मानसिक और शारीरिक तौर से प्रताड़ित किया है, मेरा शोषण हुआ है, मैं बीजेपी से पूछना चाहती हूं कि उसने इसे टिकट देने से पहले इसके बैकग्रांउड की जांच-पड़ताल क्यों नहीं की? केवल धार्मिक बातें करने और अच्छे भाषण देने से कोई सच्चा हिंदू नहीं बन जाता।

एक से ज्यादा महिलाओं के साथ तेजस्वी सूर्या ने किए गंदे काम?

एक से ज्यादा महिलाओं के साथ तेजस्वी सूर्या ने किए गंदे काम?

महिला ने दावा किया है कि वो अकेली इससे प्रताड़ित नहीं है और भी महिलाएं हैं जो कि तेजस्वी सूर्या के हाथों बर्बाद हुई हैं, मै जल्द ही सारे सबूत पेश करूंगी। कर्नाटक कांग्रेस की ओर से जारी इस ट्वीट ने इस वक्त सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है, फिलहाल भाजपा और तेजस्वी सूर्या दोनो के ही तरफ से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

भाजपा ने लिया चौंकाने वाला फैसला

भाजपा ने लिया चौंकाने वाला फैसला

आपको बता दें कि दक्षिणी बेंगलुरु की सीट परंपरागत रूप से भाजपा के दिग्गज दिवंगत नेता अनंत कुमार की रही है, 1996 के बाद से वे यहां से रिकॉर्ड छह बार चुने गए थे लेकिन पिछले साल उनका निधन हो जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी, चुनावी साल होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव नहीं हुआ था, अब लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने चौंकाते हुए 28 तेजस्वी सूर्या को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है, हालांकि सबको लग रहा था कि इस सीट पर अनंत कुमार की पत्नी तेजस्विनी ही उम्मीदवार होंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अनंत कुमार की पत्नी की जगह सूर्या को मिला टिकट

अनंत कुमार की पत्नी की जगह सूर्या को मिला टिकट

पार्टी हाईकमान ने सूर्या को चुना, जिसके पीछे वजह बताई गई कि वो युवा और बढ़िया वक्ता हैं, जबकि लंबे वक्त से सामाजिक कार्यों में लिप्त अनंत कुमार की पत्नी को पार्टी ने मौका नहीं दिया, जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को थोड़ी निराशा भी हुई है, जिसके बारे में तेजस्विनी ने मीडिया में बयान दिया था कि इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में थोड़ा बहुत असंतोष हो सकता है, लेकिन सभी को ये समझने की ज़रूरत है कि ये पार्टी नेताओं का निर्णय है, मेरे पति के लिए देश पहले नंबर था और मोदीजी का सत्ता में दोबारा आना बेहद ज़रूरी है, अगर पार्टी ने सूर्या को चुना है तो इसके पीछे बड़ी वजह होगी, हम पार्टी के इस फैसले का सम्मान करते हैं।

बासावानगुडी विधायक के भतीजे हैं तेजस्वी

बासावानगुडी विधायक के भतीजे हैं तेजस्वी

वैसे सूर्या की उम्र भले ही कम हो लेकिन वे राजनीति में नए नहीं हैं, वे छात्र नेता रह चुके हैं और पढ़ाई के दौरान भाजपा की छात्र विंग ABVP से जुड़े हुए थे। सूर्या मूल रूप से कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले के रहने वाले हैं और बासावानगुडी विधानसभा से विधायक एल.ए. रविसुब्रमण्यन के भतीजे हैं। वैसे सूर्या पेशे से वकील हैं और उन्होंने बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज से कानून की पढ़ाई की है औऱ वे कर्नाटक हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी करते हैं। इसके अलावा वे फिलहाल भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव हैं साथ ही पार्टी की नेशनल सोशल मीडिया टीम के भी सदस्य भी हैं।

यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र के भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने क्यों डिलीट किया 2014 का वो Tweet?यह भी पढ़ें: सबसे कम उम्र के भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने क्यों डिलीट किया 2014 का वो Tweet?

Comments
English summary
BJP candidate from Bangalore South Tejasvi Surya found himself at the centre of a controversy Wednesday after the Karnataka Congress attacked him, citing allegations of 'abuse' by a woman against him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X