क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पद्मानाभ मंदिर से 1 लाख करोड़ के खजाने से हो रही है चोरी

Google Oneindia News

padmanabhaswamy temple
नयी दिल्ली। देश के सबसे धनी मंदिर पद्मानाथ स्वामी मंदिर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। 2011 में अप ने अफतार खजाने की वजह से चर्चा में आया ये मंदिर अब खजाने की चोरी को लेकर चर्चा में आ गया है।

तिरुअनंतपुरम के पद्मनाभ स्वामी मंदिर के खजाने में से चोरी की आशंका जताई गई है। यह वही मंदिर है जिसके खजाने की कीमत तीन साल पहले एक लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में अमाइक्स क्यूरी गोपाल सुब्रमण्यम रिपोर्ट में मंदिर के खजाने से चोरी की आशंका जताई गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मंदिर से थोड़-थोड़ा करके आभूषणों को चुराया जा रहा है।

गोपाल सुब्रमण्यम ने यह रिपोर्ट मंदिर में 35 दिन की पड़ताल के बाद तैयार की है। इसमें कहा गया है। रिपोर्ट तैयार करने के दौरान मंदिर परिसर में सोने की परत चढ़ाने वाली मशीन मिली। मशीन मिलने से अशंका जताई जा रही है कि पद्मनाभ मंदिर से असली सोने की चोरी कर उसकी जगह नकली गहने रख दिए गए हैं।

रिपोर्ट में मंदिर के प्रबंधन में अव्यवस्था को गहरी साजिश करार देते हुए सुप्रीम कोर्ट से इसके खातों की ऑडिट पूर्व कैग विनोद राय से कराने की सिफारिश की है। सुब्रमण्यम ने पाया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा दिए गए ब्योरे में भी असंगति है। पिछले तीस सालों से दानदातओं की दी गई रसीद व्यवस्थित नहीं है। इस सब को देखते हुए मंदिर के खातों की ऑडिट कराने की जरूरत है।

इस रिपोर्ट को तैयार करने और मंदिर के खजाने से चोरी की आशंका को जाहिर करते हुए गोपाल सुब्रमण्यम ने मंदिर के एक बंद पड़े तहखाने को भी खुलवाने और उसमें बंद सपत्ति की कीमत आंकने की सिफारिश की है।

आपको बता दें कि 2011 में जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मंदिर के खजाने की कीमत आंकने का काम शुरू हुआ था तब भी छठे तहखाने को खोलने का काफी विरोध हुआ था।

Comments
English summary
The untold riches of Thiruvananthapuram's Sree Padmanabhaswamy temple, which was discovered 3 years ago and was estimated at Rs 1 lakh crore, may be getting pilfered.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X