क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेट्रो स्टेशन कोई धर्म स्थल है जो मछली लाने से रोक दिया, पैसेंजर की शिकायत पर विवाद

Google Oneindia News

नई दिल्ली- बेंगलुरु में एक मेट्रो यात्री की शिकायत है कि उसे मछली के साथ स्टेशन में घुसने से रोक दिया गया। यात्री का सवाल है कि क्या मेट्रो स्टेशन कोई धर्म स्थल है, जो खाने-पीने की चीजों को लेकर लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है। पवन कुमार नाम के उस पैसेंजर ने अपनी शिकायत सोशल मीडिया पर डाली तो उसपर दो तरह की कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

Is Metro station a religious place which stopped bringing fish, passenger complained in Bengaluru

बेंगलुरु में पवन कुमार नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा है, "मैं मछली खरीद कर घर लौट रहा था। लेकिन, मुझे मेट्रो में घुसने से रोक दिया गया, क्या मेट्रो में नॉन वेज लाना प्रतिबंधित है? घर लौटते वक्त मेट्रो में मछली ले जाने में गलती क्या है? मेरी कभी इतनी फजीहत नहीं हुई थी, यह धर्म स्थल नहीं, फिर यह भेदभाव क्यों ?"

शिकायत के मुताबिक उसे बेंगलुरु के नम्मा मेट्रो स्टेशन की सिक्योरिटी ने स्टेशन के अंदर मछली ले जाने से रोक दिया था। पवन के इस पोस्ट के जवाब में बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने जवाब दिया कि मेट्रो में सभी तरह की मीट पर पाबंदी है। जवाब में कहा गया है कि, 'हालांकि, अगर इसे अच्छी तरह से पैक किया गया है और पैकेट में से कोई रिसाव नहीं हो रहा है या कोई बदबू नहीं आ रही है, तब इसकी इजाजत है। '

Is Metro station a religious place which stopped bringing fish, passenger complained in Bengaluru

इसके बाद पैसेंजर ने दावा किया कि वह जो मछली लेकर जा रहा था, उसकी अच्छे से पैकिंग की गई थी, लेकिन फिर भी उसे मेट्रो में नहीं ले जाने दिया गया। पवन के इस जवाब के बाद कुछ ऐक्टिविस्ट भी इस विवाद में कूद पड़े। लियो सलधान्हा ने ट्वीट किया, 'छोड़ दो, मोसरन्ना (दही-चावल) से भी बदबू आती है। अब लोग क्या खाते हैं, क्या इस आधार पर लोगों को टारगेट करने जा रहे हैं।'

हालांकि, दूसरे ट्विटर यूजर्स ने मेट्रो सिक्योरिटी की कार्रवाई का पूरजोर समर्थन किया। एक ने लिखा, 'आपको समझना चाहिए कि यह सभी लोगों के लिए है, क्योंकि उच्च दबाव वाली एसी केबिन में यात्रा करनी है। भीड़ और हवा के कम बहाव की वजह से बदबू बहुत ज्यादा परेशान करेगी। दूसरे यात्रियों को इससे परेशानी भी हो सकती है।'

इसे भी पढ़ें- पुलवामा के शहीदों के लिए उमेश गोपीनाथ ने जो किया, वह जानकर आपको भी गर्व होगाइसे भी पढ़ें- पुलवामा के शहीदों के लिए उमेश गोपीनाथ ने जो किया, वह जानकर आपको भी गर्व होगा

Comments
English summary
Is Metro station a religious place which stopped bringing fish, passenger complained in Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X