क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या इसबार 'देसी' कोरोना वायरस भारत पर ढा रहा है कहर ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 अप्रैल: नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) ने हाल ही में कहा है कि भारत में कोरोना वायरस का एक 'नया डबल म्यूटेंट वैरिएंट' पाया गया है। इसलिए सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना की दूसरी लहर जो इस समय पूरे देश में कहर ढा रहा है, क्या इसके लिए यही नया वैरिएंट जिम्मेदार है? वैज्ञानिकों की भाषा में इस नए डबल म्यूटेंट वैरिएंट की पहचान 'बी.1.617' बताई जा रही है, जो कि अबतक 8 देशों में पहुंच चुका है। 70 फीसदी सैंपल में यही वैरिएंट पाया जा रहा है, जिसके बारे अब कहा जा रहा है कि यह भारत में पैदा हुआ है। इसलिए एक्सपर्ट इस 'नए डबल म्यूटेंट स्ट्रेन' को 'देसी वैरिएंट' कह रहे हैं।

बहुरूपिया कोरोना हो गया है ज्यादा खतरनाक

बहुरूपिया कोरोना हो गया है ज्यादा खतरनाक

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक अशोका यूनिवर्सिटी में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के वायरोलॉजिस्ट और डायरेक्टर डॉक्टर शाहिद जमील का कहना है कि 'अगर आप इस वायरस की तुलना वुहान वाले स्ट्रेन से करें तो उसमें 15 अलग-अलग बदलाव हो चुके हैं। इनमें से तीन बदलाव इसके स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं। यही प्रोटीन वायरस के इंसानी शरीर में घुसने के लिए जिम्मेदार होता है। एंटी-बॉडी भी इसी प्रोटीन के खिलाफ काम करके वायरल इंफेक्शन से सुरक्षित करता है। इन बदलावों के कारण यह इम्यून क्षमता को कमजोर करता है और आसानी से मानव शरीर में घुसने लगता है, जो इसे बहुत ही संक्रामक बना देता है।' वायरस में हो रहे इतनी तेजी से बदलावों का जोखिम यह भी है कि जो वैक्सीन तो पहले वाले वायरस के हिसाब से बनाई गई है, वह उसके बदले स्वरूप पर किस हद तक असर कर पाएगा।

'देसी' कोरोना वायरस ढा रहा है कहर

'देसी' कोरोना वायरस ढा रहा है कहर

दिल्ली सरकार के एक प्रमुख सलाहकार और आईएलबीएस अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर एसके सरीन ने कहा है, 'इंडियन स्ट्रेन कुछ हद तक साउथ अफ्रीका, यूके और ब्राजील वाले स्ट्रेन का एक हाइब्रिड है। हमने सिर्फ एक या दो पाया है, जिसे हम डबल म्यूटेंट कहते हैं; हो सकता है कि वो सैकड़ों में हों। साउथ अफ्रीकी वैरिएंट पर जब कोविशील्ड का ट्रायल हुआ तो वह पानी से ज्यादा नहीं था। ' यही नहीं, उन्होंने कहा है, 'मान लीजिए आप पहले एक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, आपको दूसरा या तीसरा इंफेक्शन हो सकता है।' भारत में डेली संक्रमण की तादाद 2 लाख के आंकड़े के करीब तक पहुंच चुका है। मौजूदा नया वैरिएंट कई राज्यों में प्रमुखता से कहर ढा रहा है। महाराष्ट्र में 61 फीसदी मामले 'देसी म्यूटेंट वैरिएंट' के ही बताए जा रहे हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ जहां दूसरी लहर में कोरोना सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है, वहां भी इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। अगर एक्सपर्ट का यह अनुमान सही है तो हालात की गंभीरता तब और बढ़ जाती है,जब पीएचएफआई में लाइफकोर्स एपिडेमियोलॉजी के हेड डॉक्टर गिरिधर बाबू कहते हैं, 'हम इसे पूरी तरह से नहीं समझ पाए हैं। हम विदेशी वैरिएंट की तुलना में घर में पैदा हुए इस वैरिएंट को पूरा नहीं जानते।'

क्या 'देसी' कोरोना पर काम करेगी वैक्सीन ?

क्या 'देसी' कोरोना पर काम करेगी वैक्सीन ?

अब सबसे बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि क्या 'देसी' कोरोना वायरस के खिलाफ मौजूदा वैक्सीन काम कर पाएगी? इसपर शोध चल रहा है और इसके नतीजे अगले दो हफ्तों में आने की संभावना है। सेंटर फॉर सेलुलर एंड मोलेक्युलर बायोलॉजी के डायरेक्टर राकेश के मिश्रा के मुताबिक, 'वायरस का म्यूटेशन जारी रह सकता है और नया वैरिएंट पैदा होता रह सकता है। जब एक वैरिएंट में जिंदा रहने की ज्यादा क्षमता होगी तो वह दुसरे पर हावी होता रहेगा। यह सामान्य प्रक्रिया है। ' हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया है कि वायरस तो अपना रोल निभाएगा, लेकिन इसके संक्रमण को नहीं रोक पाने में लोगों का बहुत बड़ा रोल है, जो कोविड के अनुकूल बर्ताव नहीं कर रहे। जब उनसे पूछा गया कि क्या नया डबल म्यूटेंट वैक्सीन को नाकाम कर देगा तो डॉक्टर मिश्रा ने कहा, 'हम नहीं जानते, शायद ना कर पाए। लेकिन, भविष्य में हम यह गारंटी नहीं दे सकते कि कोई और नया वैरिएंट और भी ज्यादा खतरनाक हो जाए।'

इसे भी पढ़ें- केंद्र की राज्यों को सलाह-ऑक्सीजन का तर्कसंगत करें उपयोग, ना हो बर्बादीइसे भी पढ़ें- केंद्र की राज्यों को सलाह-ऑक्सीजन का तर्कसंगत करें उपयोग, ना हो बर्बादी

Comments
English summary
May be The Indian variant of the corona virus is causing havoc in the second wave in India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X