क्या दवा के ओवरडोज की वजह से ICU में भर्ती कराई गईं नुसरत जहां, परिजनों ने बताई सच्चाई
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां को कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसा बताया जा रहा कि सांस लेने में तकलीफ के बाद नुसरत जहां को रविवार यानी 17 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नुसरत जहां की तबीयत दवा के ओवरडोज की वजह से बिगड़ी है, वहीं पुलिस ने इस संबंध में मामला भी दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस और अस्पताल प्रशासन की तरफ से नुसरत जहां के स्वास्थ्य को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। दूसरी ओर एक्ट्रेस के परिवार ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें दवा के ओवरडोज की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपोलो अस्पताल में भर्ती कराई गई हैं नुसरत
जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां को रविवार रात करीब 9.30 बजे कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके स्वास्थ्य को लेकर परिवार की ओर से जारी बयान में बताया गया, 'नुसरत को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' परिवार ने बताया कि फिलहाल नुसरत जहां आईसीयू में हैं, वो स्थिर स्थिति में और सचेत हैं।

क्या दवा के ओवरडोज से आईसीयू में पहुंचीं नुसरत
वहीं नुसरत जहां के स्वास्थ्य को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि उनकी तबीयत दवा के ओवरडोज की वजह से बिगड़ी है। खबरों के मुताबिक, नुसरत जहां ने शनिवार रात पति निखिल जैन के जन्मदिन पर पार्टी रखी थी, इसी के बाद उनके तबीयत बिगड़ने की खबरें आईं। इस मामले पर बोलते हुए टीएमसी सांसद के प्रवक्ता अभिषेक मजूमदार ने बताया कि उन्हें सांस लेने दिक्कत की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि नुसरत को काफी लंबे समय से अस्थमा की बीमारी है।

परिजनों ने दवा ओवरडोज की वजहों का किया खंडन
टीएमसी सांसद के प्रवक्ता अभिषेक मजूमदार ने आगे बताया कि फिलहाल उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं एक्ट्रेस के परिवार ने भी उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया कि उन्हें दवा के ओवरडोज की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार की ओर से जारी एक बयान में बताया गया, 'नुसरत को सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।' उन्होंने बताया कि फिलहाल नुसरत जहां आईसीयू में हैं, वो स्थिर स्थिति में और सचेत हैं।

नुसरत ने पति के लिए बर्थडे पार्टी का किया था आयोजन
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां अकसर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में नुसरत जहां ने पति निखिल जैन के साथ रोमांटिक तस्वीर साझा की थीं। उनके तस्वीर शेयर करने के साथ ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इस तस्वीर में नुसरत और निखिल बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीर शेयर करने के साथ ही टीएमसी सांसद ने एक बेहद रोमांटिक नोट भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति से शायराना अंदाज में प्यार भरी बातें कही हैं।

दवा के ओवरडोज पर क्या पुलिस ने दर्ज किया केस
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने लिखा, 'और अचानक मुझे लग रहा कि प्यार भरे सारे गीत तुम्हारे लिए थे...वो वक्त जब मुझे तुम्हारी जरुरत होती है?? अभी और हमेशा...।' इस तस्वीर में नुसरत और निखिल दोनों ही बेहद खास लुक में नजर आए। नुसरत जहां पीले रंग की वेस्टर्न ड्रेस में दिखाई दीं, साथ ही फुटवियर में काले रंग के लेदर बूट्स कैरी किए हैं। वहीं निखिल ने हूडी और जींस के साथ कैजुअल लुक में नजर आए।
हिल स्टेशन पर पति संग रोमांटिक हुईं नुसरत, शायराना अंदाज में कही ये प्यारी बातें
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!