क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गणेश जी का परम भक्‍त डॉन छोटा राजन ने फेसबुक के जरिए कहा देवा रे देवा..तुमसे बढ़कर कौन

Google Oneindia News

मुंबई। अंडरवर्ल्‍ड डॉन जिससे पूरी दुनिया कांपती है वो भगवान गणेश का परम भक्‍त है। वो देश से दूर है मगर मुंबई के बेहद पास। देश की पुलिस और उसके दुश्‍मन उसे ढूंढ रहे हैं मगर वो अपनी मांद में बैठा अपने विघनहरता को देख रहा है और वो भी लाइव। जी हां हम बात कर रहे हैं डी कंपनी के मालिक और अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी रह चुके डॉन छोटा राजन उर्फ राजेंद्र सदाशिव निकालजे की। छोटा राजन फेसबुक के जरिए मुंबई के तिलकनगर स्थित सहायाद्री क्रीड़ा मंडल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

Is Chhota Rajan Seeking Ganpati Blessings on Facebook?
सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक मंडल को कथित रूप से फंड देने वाला छोटा राजन फेसबुक के जरिए ही गणेश दर्शन और आशीर्वाद मांग रहा है। लंबे समय से यह आरोप लगते आए हैं कि इस मंडल को राजन फंड देता है। वर्तमान में मलेशिया के पास समुद्र के बीच रह रहा राजन मंडल के फेसबुक पेज के जरिए ही सारा सेलिब्रेशन देख रहा है। सूत्रों का कहना है कि राजन ऐसा पुलिस से बचने के लिए कर रहा है। वहीं इस बार छोटा राजन के निर्देश पर मंडल सोशल नेटवर्किंग का प्रयोग ज्‍यादा कर रहा है।

डॉन छोटा राजन की पत्‍नी सुजाता ने की गणपति की आरती

आयोजकों ने फेसबुक, टि्वटर और यूट्यूब पेजिस लॉन्च किए हैं जिस पर आसानी से गणेश दर्शन किए जा सकते हैं। इन पेजिस पर मैसेज, तस्वीरें और वीडियो डालने के लिए अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। कहा जा रहा है कि राजन फेसबुक के जरिए हर दिन की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। यही नहीं सूत्रों के मुताबिक राजन ने अपने आदमियों से भी ऎसा ही करने को कहा है। इस मंडल के राजन के परिवार से बेहद नजदीकी संबंध हैं इसलिए यहां पहली आरती राजन की पत्नी सुजाता निकालजे ने की।

राजन के फंटर करते हैं सारी व्‍यवस्‍था

उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले राजन के फंटर मुंबई में सजे उसके पसंदीदा गणपति पंडाल के लाइव दर्शन के लिए स्थानीय समाचार चैनलों की सहायता लेते थे। इसी के माध्यम से राजन कार्यक्रम लाइव कवरेज देख पाता था|

Comments
English summary
Fugitive underworld don Chhota Rajan alias Rajendra Sadashiv Nikalje is using technology to keep up with the activities at Sahyadri Krida Mandal, Tilak Nagar, according to sources. Rajan, who allegedly funds the mandal, is seeking the Lord's blessings via Facebook this year.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X