क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गृह मंत्री अमित शाह का अगला निशाना क्या नक्सली हैं?

Google Oneindia News

Recommended Video

Amit Shah ने नक्‍सल प्रभावित राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाले धारा 370 पर बड़ी कार्रवाई के बाद क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अगला निशाना नक्सली हैं? ये सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि अमित शाह ने सोमवार को नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक की। अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में अमित शाह ने इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मुख्य सचिवों से नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और उन इलाकों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। माना जा रहा है कि इस बैठक में देश के जिन हिस्सों में नक्सली गतिविधियां ज्यादा हैं, वहां के लिए बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी।

गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्च स्तरीय बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को देश के सभी नक्सल प्रभावित राज्यों के साथ बैठक की। दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई इस बैठक में कई राज्यों के सीएम शामिल हुए। जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश से मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, झारखंड के सीएम रघुबर दास और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक शामिल हुए। बैठक में मुख्‍यमंत्रियों के अलावा नक्सलवाद प्रभावित 10 राज्यों के शीर्ष पुलिस अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के अधिकारी एवं मंत्रालय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- क्या फिर से राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं संजय दत्त, महाराष्ट्र के मंत्री ने किया बड़ा दावा </strong>इसे भी पढ़ें:- क्या फिर से राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं संजय दत्त, महाराष्ट्र के मंत्री ने किया बड़ा दावा

नक्सल प्रभावित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

नक्सल प्रभावित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी हुए शामिल

सोमवार को हुई इस बैठक के पहले दौर में नक्सल प्रभावित राज्यों के डीजीपी भी शामिल हुए। इसके बाद दूसरे दौर में अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्री और मुख्य सचिवों के साथ नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास की रूपरेखा के पर चर्चा की। गृह मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया, 'इस बैठक में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के अलावा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की योजनाओं को बल देने पर चर्चा हुई। गृह मंत्रालय संभालने के बाद अमित शाह ने पहली बार नक्सल प्रभावित इलाकों को लेकर इस तरह की उच्चस्तरीय बैठक की है।

नक्सलियों को लेकर क्या है अमित शाह का प्लान?

देश में 10 राज्य ऐसे हैं जो नक्सल प्रभावित हैं, ये राज्य हैं- छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश। गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2009 से 2013 के दौरान नक्सल हिंसा के 8,782 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2014-18 के दौरान 4,969 थे। इस दौरान नक्सल हिंसा के मामले में 43.4 फीसदी की कमी आई है।

उच्चस्तरीय बैठक के बाद क्या बोले अमित शाह

उच्चस्तरीय बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक काफी फायदेमंद रही। इस दौरान इन राज्यों की सुरक्षा और विकास से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

<strong>इसे भी पढ़ें:- भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 22 वरिष्ठ अधिकारियों को किया गया जबरन रिटायर </strong>इसे भी पढ़ें:- भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 22 वरिष्ठ अधिकारियों को किया गया जबरन रिटायर

Comments
English summary
Is Amit Shah Next Target Naxals: Home Minister reviews operations against Naxals.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X