क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इरफान खान के निधन के बाद खुला राज, देर रात 2 बजे इन्हें करते थे फोन

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड ने हाल ही में अपने दो सितारे खो दिए। महान कलाकार इरफान खान का निधन हो गया। इरफान के निधन के अगले दी दिन बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों में शामिल ऋषि कपूर भी नहीं रहे। इरफान के निधन से दर्शक और उनके चाहने वाले करोड़ों लोग उबर भी नहीं पाए थे कि ऋषि कपूर के निधन की खबर ने लोगों को झगझोर दिया। कोरोना महामारी के बीच पूरा देश और बॉलीवुड गम में डूब गया। वहीं उनके चाहने वाले अब उनकी बातों को याद कर रहे हैं। इरफान के बेहद करीबी और बॉलीवुड में उन्हें पहचान दिलाने वाले डायरेक्टर आसिफ कपाड़िया ने उन्हें कुछ अलग ढंग से याद किया।

निधन से 28 दिन पहले ऋषि कपूर ने किया था आखिरी Tweetनिधन से 28 दिन पहले ऋषि कपूर ने किया था आखिरी Tweet

 इरफान को खोना छोटे भाई को खोने जैसा

इरफान को खोना छोटे भाई को खोने जैसा

इरफान खान के निधन के बाद The Guardian को दिए अपने भावुक इंटरव्यू में निर्देशक आसिफ कपाड़िया ने इरफान से जु़ड़े कई राज खोले। इंटरव्यू के दौरान वे बेहद भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि मैंने अपना छोटा भाई खो दिया। उन्होंने कहा कि कैंसर के इलाज के लिए जब इरफान लंदन गए थे तो वहां उनकी उनसे अक्सर मुलाकात होती थी। वो उनके घर आते थे। कभी कॉफी शॉप तो कभी पार्क में वो मिलते थे। इरफान अक्सर अपनी बीमारी के बारे में बात करते थे। कपाड़िया ने कहा कि वो मैंने पहली बार किसी को देखा था जो खुद हुए कैंसर को लेकर इतनी बात कर रहा हो। वो अपनी बामारी के बारे में सबकुछ जानना चाहते थे।

<strong> ऋषि कपूर के निधन के 2 दिन बाद पहुंचीं बेटी रिद्धिमा, कहा-अधूरी रह गई ये इच्छा</strong> ऋषि कपूर के निधन के 2 दिन बाद पहुंचीं बेटी रिद्धिमा, कहा-अधूरी रह गई ये इच्छा

 देर रात 2 बजे करते थे फोन और...

देर रात 2 बजे करते थे फोन और...

आसिफ ने बताया कि कैंसर से लड़ रहे इरफान अंदर से बेहद मजबूत थे। वो कैंसर के साथ मजबूती से लड़ रहे ते। वो अक्सर देर रात 2 बजे फोन करते थे। रात 2 बजे फोन की घंटी बजती थी, मैं चिंतिंत होकर फोन उठाता था कि कहीं कुछ बुरा न हुआ हो, लेकिन इरफान का जवाब आता था कि मैं आपको बहुत मिस कर रहा था और आपके साथ चैट करना चाहता हूं। देर रात वो चैट करने के लिए मुझे फोन कर देते थे। इरफान के निधन के बाद आसिफ ने इस बात का खुलासा किया और भावुक हो गए।

 होटल में हुई थी पहली मुलाकात

होटल में हुई थी पहली मुलाकात

आसिफ ने बताया कि इरफान खान को 1998 में मीरा नायक ने अपने फिल्म सलाम बॉम्बे में लॉन्च किया था, लेकिन उस फिल्म में उनको रोल बेहद छोटा था। रिलीज होने के बाद वो और भी छोटा हो गया। इरफान भी उस बात से नाराज थे। साल 2001 में आसिफ अपनी फिल्म द वॉरियर के लिए लीड रोल तलाश रहे थे, लेकिन बिना किसी रोमांटिक गाने, बिना कुछ डायलॉग के कोई नहीं करना चाहता था। उन्होंने बताया कि उनकी पहली मुलाकात इरफान खान से मुबंई के एक होल में हुई थी। इरफान का चेहरा और उनकी आंखें देखकर ही वो समझ गए थे कि उनकी फिल्म के किरदार के लिए इरफान से बेहतर कोई नहीं हो सकता। इस फिल्म ने इरफान और निर्देशक आसिफ कपाड़िया को नए मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया। बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी इस फिल्म की चर्चा हुई। कई हॉलीवुड निदेशकों ने इरफान और आसिफ के साथ काम करने की इच्छा जताई।

<strong> Bigg Boss विनर ने छत पर रचाई शादी, पैसा बचाकर PM केयर्स फंड में किया दान</strong> Bigg Boss विनर ने छत पर रचाई शादी, पैसा बचाकर PM केयर्स फंड में किया दान

Comments
English summary
Actor Irrfan Khan was remembered by director Asif Kapadia in a moving tribute written for the Guardian.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X