क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के बीच एक्टर इरफान खान करने वाले हैं उपवास, ये है अहम वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से देशभर में 21 द‍िनों का लॉकडाउन लगाया गया है। लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही कई प्रवासी मजदूरों के अपने-अपने शहरों तक जाने के लिए न‍िकल पड़े। वहीं कई लोग ऐसे में फंसे हुए हैं। लॉकडाउन के दौरान इन मजदूरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब फेमस अभिनेता इरफान खान ने प्रवासी मजदूरों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए 10 अप्रैल (शुक्रवार) को उपवास रखने का फैसला किया है।

प्रवासी मजदूरों का उठाया मुद्दा

प्रवासी मजदूरों का उठाया मुद्दा

अभिनेता इरफान खान ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा कि, 'मैं इसका समर्थन करता हूं क्‍योंकि मुझे लगता है हमें अपने मूल से बदलने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने भगवान बुद्ध की एक फोटो भी शेयर की है। जिस पर लिखा है कि, प्रवासी मजदूरों के साथ हमने जो किया है, उसका पछतावा करने के लिए, मैं शुक्रवार के उपवास का समर्थन करता हूं। इरफान ये उपवास 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रखने वाले हैं। इरफान ने अपने इस ट्वीट में #coronakuch, #gramsevasangha , #oneworld हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

'अंग्रेजी मीडियम' से की वापसी

कैंसर से अपनी जंग लड़के बाद फिल्‍म 'अंग्रेजी मीडियम' से एक्‍टर इरफान खान ने बॉलीवुड में फ‍िर से वापसी की है। हालांकि उनकी इस फिल्म को भी कोरोना संकट का सामना करना पड़ा है। लॉकडाउन के चलते हाल ही में रिलीज़ हुई इरफान खान, करीना कपूर खान और राधिका मदान स्टारर फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम' सिनेमाघरों में कुछ ही दिन चल पाई थी हालांकि निर्मातोओं ने फिल्म को हॉटस्टार पर रिलीज किया है।

लॉकडाउन के चलते फंसी फिल्म

लॉकडाउन के चलते फंसी फिल्म

फिल्म हाल ही में लॉन्च हुए डीज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर देखी जा सकती है। इरफान खान ने ट्विटर पर फिल्म के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज के बार में जानकारी दी। फिल्म में इरफान, राधिका मदान के पिता के किरदार में हैं। इसमें दीपक डोबरियाल और डिंपल कपाड़िया भी अहम रोल में नजर आए हैं। फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 4.03 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 9.36 करोड़ रुपए ही कमा सकी।

कोरोना: उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, एक साल तक विधायकों की सैलरी में 30% की होगी कटौतीकोरोना: उद्धव सरकार का बड़ा फैसला, एक साल तक विधायकों की सैलरी में 30% की होगी कटौती

Comments
English summary
Irrfan Khan To Support Fast On April 10 and Show Solidarity Towards Migrant Laborers during Lockdown
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X