क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'इरफान के पास जीने के लिए है बस एक महीने का वक्त', जानिए इस खबर की क्या है सच्चाई?

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की सेहत को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि उनकी सेहत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। कई वेबसाइट/मैगजीन ने तो यहां तक खबरें चला दी थीं कि इरफान कैंसर की लास्ट स्टेज पर पहुंच चुके हैं और उनके पास जीने के लिए केवल एक महीने का समय बचा है।

Google Oneindia News
Irrfan Khan

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की सेहत को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि उनकी सेहत दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। कई वेबसाइट/मैगजीन ने तो यहां तक खबरें चला दी थीं कि इरफान कैंसर की लास्ट स्टेज पर पहुंच चुके हैं और उनके पास जीने के लिए केवल एक महीने का समय बचा है। अब इरफान के प्रवक्ता ने सामने आकर बयान दिया है कि ये सभी खबरें मात्र अफवाह हैं। 51 वर्षीय इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर हैं, जिसके इलाज के लिए वो लंदन में हैं।

प्रवक्ता ने खबरों को बताया अफवाह

प्रवक्ता ने खबरों को बताया अफवाह

इरफान के प्रवक्ता ने कहा, 'ये हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इरफान को लेकर जो खबरें देखने को मिल रही हैं, वो एकदम गलत हैं। उनमें कोई सच्चाई नहीं है। हम उनके परिवार और दोस्तों के तौर पर मीडिया से गुजारिश करते हैं कि परिवार का साथ दें और इरफान के लिए दुआ करते रहें।' इरफान की हालत को लेकर पिछले कई दिनों से अलग-अलग तरह बातें सामने आ रही थीं।

पाकिस्तानी अकाउंट ने चलाई थी अफवाह

पाकिस्तानी अकाउंट ने चलाई थी अफवाह

पाकिस्तान की एक वेबसाइट/मैगजीन ने तो इरफान को लेकर ये तक लिख दिया कि उनका पास जीने के लिए अब बस केवल एक महीने का समय बचा है। nichelifestyle नाम की मैगजीन ने इंस्टाग्राम पर इरफान की फोटो डालते हुए लिखा, 'बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं और एक महीने से ज्यादा जी नहीं पाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार फिलहाल वो अमेरिका में अपने इलाज केलिए हैं।' कहा जा रहा है कि ये सभी अफवाहें एक पत्रकार के ट्वीट के बाद शुरू हुईं जिसने लिखा था कि इरफान की सेहत लगातार बिगड़ रही है। इसके बाद पत्रकार ने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया था।

सोशल मीडिया पर इरफान ने किया था खुलसा

सोशल मीडिया पर इरफान ने किया था खुलसा

इरफान खान ने पिछले महीने ट्विटर पर एक दुर्लभ बीमारी होने की बात फैंस संग शेयर की थी। इसके बाद इरफान ने खुद ही ट्वीट कर खुलासा किया था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमप है। इरफान खान ने ट्वीट कर ये भी बताया था कि वे इसका इलाज कराने के लिए लंदन जा रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से इस कठिन घड़ी में दुआ करने की अपील भी की है। इरफान ने लिखा था, 'अनिश्‍चितता हमें समझदार बनाती हैं, और मेरे पिछले कुछ दिनो में कुछ ऐसा ही हुआ है। मुझे मुझे न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है। अभी तक यह विश्वास करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आप सब के प्‍यार ने मुझे हिम्‍मत दी है।'

ये भी पढ़ें: इमोशनल कविता के साथ इरफान ने पोस्ट की अपनी परछाई की फोटो, ऊपर वाले से मांगी दुआ

English summary
Irrfan Khan Spokesperson Clears Air About His Health Rumours, Says Everything Is False.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X