क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धर्म के नाम पर भेदभाव से परेशान इरफान के बेटे बाबिल ने लिखा- मुझे राष्‍ट्र विरोधी न बुलाना, नाक तोड़ दूंगा

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्‍गज एक्‍टर रहे इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान इन दिनों भेदभाव से गुजर रहे हैं। उन्‍होंने इसका खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उनका धर्म अलग होने की वजह से उन्हें अपने दोस्त खोने पड़े हैं और सोशल मीडिया पर अब वे खुलकर अपनी बात भी नहीं रख सकते हैं। इन सभी बातों को उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया। बाबिल ने कहा कि भारत के अचानक अलग-अलग धर्मों में बंट जाने की वजह से अब वे अपनी बात रखने में डरते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते लोग उन्हें उनके धर्म के हिसाब से जज करें।

ईद की छुट्टी कैंसल, रक्षाबंधन पर दी गई छुट्टी

ईद की छुट्टी कैंसल, रक्षाबंधन पर दी गई छुट्टी

अपना अनुभव इंस्‍टाग्राम पर शेयर करते हुए बाबिल ने लिखा कि शुक्रवार को ईद की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है जबकि सोमवार को आने वाले रक्षाबंधन की छुट्टी दी गई है। ठीक है उसमें कोई दिक्कत नहीं, मैन उस दिन ईद मना लूंगा जब ईद नहीं है यानी शनिवार को।

धार्मिकता के हिसाब से बंट जाना सही में डराने वाला है

धार्मिकता के हिसाब से बंट जाना सही में डराने वाला है

बाबिल ने आगे लिखा, 'मैं जनता हूं कि पूरी दुनिया इस समय उथल-पुथल हो गई है लेकिन हमारे धर्मनिरपेक्ष भारत का अचानक धार्मिकता के हिसाब से बंट जाना सही में डराने वाला है। मेरे दोस्त हैं, जिन्होंने मुझसे बात करना छोड़ दिया है क्योंकि मैं किसी और धर्म का हूं। दोस्त जिनके साथ मैं 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलता था। मैं उन्हें मिस करता हूं। मेरे हिन्दू, मुस्लिम, क्रिस्चियन, सिख, इंसान दोस्त। मैं मिस करता हूं उन दिनों को जब मेरा सरनेम क्या है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था।'

लोग उन्हें पाकिस्तानी बुलाएंगे या फिर कहेंगे कि राष्ट्र विरोधी हैं

लोग उन्हें पाकिस्तानी बुलाएंगे या फिर कहेंगे कि राष्ट्र विरोधी हैं

बाबिल ने अपनी बात आगे बढ़ाने से पहले इसका भी जिक्र किया कि कैसे लोग उन्हें पाकिस्तानी बुलाएंगे या फिर कहेंगे कि राष्ट्र विरोधी हैं। बाबिल ने कहा कि इन बातों से कुछ नहीं होने वाला क्योंकि वो अपने वतन भारत से प्यार करते हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं इंतजार कर रहा हूं कि आपके 'तो पाकिस्तान जा न फिर राष्ट्र विरोधी आदमी' वाले कमेंट्स का...सबसे पहली बात बता दूं कि मैं भारत से प्यार करता हूं। तुम मुझे राष्ट्र-विरोधी बुलाने की हिम्मत भी मत करना। मैं वादा करता हूं, मैं एक बॉक्सर हूं, तुम्हारी नाक तोड़ दूंगा।'

सुशांत सिंह राजपूत के वकील का दावा- मुंबई पुलिस में ऐसा कोई बैठा है, जो रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा हैसुशांत सिंह राजपूत के वकील का दावा- मुंबई पुलिस में ऐसा कोई बैठा है, जो रिया चक्रवर्ती की मदद कर रहा है

Comments
English summary
Irrfan Khan’s son Babil Khan: I love India, don’t you dare call me anti-nationalist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X