क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#IrrfanKhan: असली फाइटर हैं इरफान खान, जानिए उनके बारे में विस्तार से...

Google Oneindia News

मुंबई। आखिरकार इरफान खान की बीमारी के रहस्य पर से पर्दा उठ गया और कयासों का दौर खत्म हुआ । भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने अभिनय का डंका बजवा चुके बहुमुखी प्रतिभा के धनी इरफान खान ने शुक्रवार को ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्हें 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी हुई है, जिसके इलाज के लिए वो विदेश जा सकते हैं। अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा- जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है, मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं, मुझे 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी हुई है लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है।

 इरफान खान 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी

इरफान खान 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी

जैसे ही इरफान खान ने ये ट्वीट किया, उनके चाहने वालों को तगड़ा झटका लगा और वो सभी ऊपर वाले से इरफान के जल्द ठीक होने की कामना करने लगे। हर कोई ऊपर वाले से प्रार्थना कर रहा है कि उनका ये अभूतपूर्व सितारा जल्दी ठीक हो जाए।

इरफान खान ने कड़ा संघर्ष किया

इरफान खान ने कड़ा संघर्ष किया

आपको बता दें कि इरफान खान ने कड़ा संघर्ष करके अपनी फिल्मी दुनिया में अलग पहचान बनाई है, बिना गॉड फॉदर के इरफान ने साबित किया है कि अगर हौसले बुलंद हो और इरादे नेक, तो कामयाबी जरूर कदम चूमती है।

इरफान का जन्म

इरफान का जन्म

इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को जयपुर, राजस्थान में हुआ था। इनके पिता का नाम साहबज़ादे यासीन अली खान हैं और मां का नाम सईदा बेगम। इरफान जब एम.ए. की पढ़ाई कर रहे थे तभी उन्‍हें नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के लिए स्‍कालरशिप प्राप्‍त हुई थी। 23 फरवरी 1995 को इरफान ने सुपादा सिकंदर से शादी की जिनसे उन्‍हें दो बच्‍चे हैं- बाबिल और आर्यना। सुतापा से इरफान की मुलाकात नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई के दौरान हुई थी।

एक से एक शानदार फिल्में

एक से एक शानदार फिल्में

इरफान ने अपने करियर की शुरूआत टीवी से की, उन्होंने 'चाणक्‍य', 'भारत एक खोज' जैसे ऐतिहासिक धारावाहिक में काम किया लेकिन उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई नीरजा गुलेरी के सुपरहिट सीरयल 'चंद्रकांता' के किरदार 'ब्रदीनाथ' से। इसके बाद इन्होंने फिल्म 'सलाम बाम्‍बे' से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि इरफान को बॉलीवुड में कदम जमाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। उन्‍होंने कई फिल्‍मों में छोटे बड़े रोल किए लेकिन असली पहचान उन्‍हें 'मकबूल', 'रोग', 'लाइफ इन अ मेट्रो', 'स्‍लमडॉग मिलेनियर', 'पान सिंह तोमर, 'द लंचबाक्‍स' और 'हिंदी मीडियम' जैसी फिल्‍मों से मिलीा।

पान सिंह तोमर के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार

पान सिंह तोमर के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार

'हासिल' फिल्म के लिये उन्हे वर्ष 2004 का फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। इरफान हॉलीवुड में भी एक जाना पहचाना नाम हैं। वह 'ए माइटी हार्ट,' 'स्लमडॉग मिलियनेयर' और 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन' फिल्मों मे भी काम कर चुके हैं। 2011 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया जबकि साल 2012 में उन्हें 'पान सिंह तोमर' के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

 टॉम हैंक्स ने कही थी बड़ी बात

टॉम हैंक्स ने कही थी बड़ी बात

इरफान की एक्टिंग के बारे में हॉलीवुड के जाने माने अभिनेता टॉम हैंक्स ने कहा था इरफान खान की आंखे भी अभिनय करती हैं, उस पर खुदा की नेमत है।

Read Also:अभिनेता इरफान को हुई न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी के क्या होते हैं शुरुआती लक्षण?Read Also:अभिनेता इरफान को हुई न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर बीमारी के क्या होते हैं शुरुआती लक्षण?

Comments
English summary
Actor Irrfan Khan has been diagnosed with neuroendocrine tumour. here is his profile in hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X