क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

याद सता रही थी तो इरफान खान की कब्र पर पहुंचे उनके दोस्त, कहा- वो अकेला आराम कर रहा था, खामोशी थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान को दुनिया छोड़े 4 महीने से अधिक का समय हो गया है। उन्हें उनके फैंस, परिवार और दोस्त काफी याद करते हैं। इस बीच इरफान खान के दोस्त बॉलीवुड अभिनेता चंदन रॉय सान्याल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें कब्रिस्तान और इरफान खान की कब्र की है। आपको बता दें चंदन हाल ही में वेब सीरीज आश्रम में दिखाई दिए थे और उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया गया है। चंदन रॉय सान्याल ने अपने ट्वीट में बताया है कि वह बीते कुछ दिनों से दोस्त इरफान खान को काफी याद कर रहे थे। इसलिए उनसे मिलने चले गए।

'वहां उसके आसपास कोई नहीं था'

'वहां उसके आसपास कोई नहीं था'

अपने ट्वीट में चंदन लिखते हैं, 'कल से इरफान की बहुत याद आ रही थी, खुद से खफा था कि बीते चार महीने से उसकी कब्र तक नहीं गया। आज मैं वहां गया, जहां वो अकेला आराम कर रहा था, वहां उसके आसपास कोई नहीं था, सिर्फ पौधे थे। खामोशी थी। मैंने वहां कुछ रजनीगंधा रखा और उससे उसका कुछ हिस्सा दुआ की तरह मांग लाया।' उन्होंने कब्रिस्तान और इरफान खान की कब्र की तस्वीर शेयर की है, जिसपर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या बोल रहे हैं लोग?

इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'ख़ुश्क पत्ते ले नमी, मिट्टी के सीने पर बिछे.. बस कसर अब रातरानी के गुलों की है बची, तू जिधर ले कुछ ज़मीं, तारों का साया हो गया, उस ज़मीं पे मिन्नतों की बाढ़ जैसी है मची।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वो अलग बात है, खामोश पड़े रहते हैं... जो लोग बड़े हैं, बड़े रहते हैं... ऐसी दरवेशों से मिलता है हमारा शिरजा, जिनके कदमों में कई ताज पड़े रहते हैं।' एक यूजर ने कहा, 'वो साहेबजादे थे... साहेबजादे हैं और हमेशा साहेबजादे बनकर ही रहेंगे! साहेबजादे मरते नहीं... यादों से अलविदा कहते नहीं !' एक यूजर लिखता है, 'अपने आप से भी कहना मुश्किल है, कि तुम यहां हो।'

29 अप्रैल को हुआ था इरफान का निधन

29 अप्रैल को हुआ था इरफान का निधन

आपको बता दें इरफान खान का इसी साल 29 अप्रैल को निधन हो गया था। उनके निधन का कारण कोलन इन्फेक्शन था। इरफान बीते करीब दो साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से लड़ रहे थे। उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी। उनके परिवार में पत्नी सुजाता सिकदर और दो बेटे बाबिल और अयान हैं। सुतापा ने इरफान के निधन के बाद बयान जारी कर कहा था कि वह इसे निजी नुकसान नहीं मान रही हैं क्योंकि इरफान के जाने से बहुत से लोग दुखी हैं।

#Metoo के आरोपी अनुराग कश्यप का 11 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण, जानिए अनसुने पहलू #Metoo के आरोपी अनुराग कश्यप का 11 साल की उम्र में हुआ था यौन शोषण, जानिए अनसुने पहलू

Comments
English summary
irrfan khan friend chandan roy sanyal visits his grave said he was resting alone with no one
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X