क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दोस्त इरफान को याद कर बेहद भावुक हुए विशाल भारद्वाज, कहा- 'तुमने तो बीमारी को भी मजाक बना लिया था'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के बेमिसाल एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके दोस्त, उनके परिवार वाले और उनके चाहने वाले लगातार उन्हें याद कर रहे हैं, इरफान खान के साथ कुल 5 फिल्मों में काम कर चुके निर्देशक विशाल भारद्वाज ने इरफान खान को लेकर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखी है, उन्होंने बताया कि किस तरह इरफान खान ने अपनी कैंसर की लड़ाई को बहादुरी से लड़ा और कैसे वो एक सकारात्मक व्यक्तित्व को लेकर चलते थे।

इरफान को याद कर भावुक हुए विशाल भारद्वाज

इरफान को याद कर भावुक हुए विशाल भारद्वाज

विशाल ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि इरफान को अंदर से जितना भी दर्द रहा हो लेकिन वो ऊपर से काफी सकारात्मक और हंसते ही रहते थे, विशाल ने लिखा कि जब हमें और तब्बू को पता चला कि इरफान को कैंसर हुआ है, तो हम उनके घर उनसे मिलने गए, जहां इरफान ने हमें अपनी ट्रीटमेंट के बारे में बेहद मजाकिया अंदाज में बताया था, विशाल ने कहा कि हमें बता रहे थे कि कैसे डॉक्टर्स अलग बॉडी लेंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं, वो डॉक्टर्स की एक्टिंग कर के भी दिखा रहे थे, हम इतना हंसे कि हंसते हंसते नीचे गिर गए लेकिन तभी उनकी पत्नी सुतापा भी वहां आ गई जिन्होंने उन्हें डॉक्टर्स का मजाक उड़ाने से मना किया, तब जाकर वो चुप हुए।

यह पढ़ें: इरफान ने ऋषि कपूर को दी थी 'जंगली चिकन और शराब' की रिश्वत, जानिए क्यों?यह पढ़ें: इरफान ने ऋषि कपूर को दी थी 'जंगली चिकन और शराब' की रिश्वत, जानिए क्यों?

इरफान ने किया था विशाल से मजाक

इरफान ने किया था विशाल से मजाक

विशाल ने कहा कि मैंने जब उन्हें दीपिका के साथ 'गैंगस्टर ड्राम' ऑफर की थी तो उन्होंने कहा कि मैं यह फिल्म तब करूंगा, जब आप मेरी सात खून माफ में मेरी कहानी को पूरा एडिट करके यूट्यूब पर नहीं डालेंगे मैं शूटिंग पर नहीं आऊंगा, मैं मजाक नहीं कर रहा हूं।

'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर'

'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर'

गौरतलब है कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी इरफान खान को दो साल पहले 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' नामक बीमारी हुई थी, जिसके इलाज के लिए वो विदेश भी गए थे, हालांकि लंबा इलाज कराने के बाद जो उनकी वतन वापसी हुई थी, तो लगा कि अब सब ठीक हो गया है लेकिन 29 अप्रैल 2020 को वो जिंदगी और मौत के बीच चल रही जंग को हार गए और हम सब को छोड़कर हमेशा के लिए चले गए।

आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रही....

आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रही....

उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रही, जो कि पिछले महीने ही रिलीज हुई लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं किया लेकिन ये फिल्म इरफान खान की बेमिसाल एक्टिंग के रूप में हमेशा याद की जाएगी, इस फिल्म के लिए जब प्रमोशन करना था तो इरफान ने एक ट्विटर पर एक बेहद ही इमोशनल सा वीडियो शेयर करके कहा था कि उनके शरीर में कुछ अनचाहे मेहमान बैठे हैं, जिनकी वजह से वो फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे लेकिन आप लोगों से अपील है कि फिल्म को देखने जरूर जाएं।

यह पढ़ें: बेमिसाल एक्टर, बिना गॉडफादर के बनाई पहचान, स्कूल की दोस्त से की थी शादीयह पढ़ें: बेमिसाल एक्टर, बिना गॉडफादर के बनाई पहचान, स्कूल की दोस्त से की थी शादी

Comments
English summary
I Wish To Cry Aloud,' Vishal Bhardwaj Pens Emotional Screenplay On His Bond With Irrfan Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X