क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पोखरण में आज से आईएएफ के दमदार जेट्स, एयरक्राफ्ट्स का मेला

Google Oneindia News

पोखरण। राजस्‍थान का पोखरण, जैसलमेर से कुछ ही दूर स्थित वह एतिहासिक जगह जो वर्ष 1998 में भारत के परमाणु परीक्षण की गवाह बनी थी।

अब यही पोखरण इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की ताकत का गवाह बनने को तैयार है। आज से यहां पर आईएएफ की एक्‍सरसाइज आयरन फिस्‍ट 2016 का आगाज हो रहा है।

क्या है आयरन फिस्ट और इंडियन एयरफोर्स के लिए इसकी अहमियत

18 मार्च से शुरू हो रही इस एक्‍सरसाइज के पहले दिन पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री एयरफोर्स के पास मौजूद हथियारों की ताकत को परखेंगे और उनके एक्‍शन के साक्षी बनेंगे। इस एक्‍सरसाइज में एयरफोर्स के 22 तरह के एयरक्राफ्ट्स शामिल हैं।

आयरन फिस्ट में निशाना लगाने को तैयार आईएएफ का 'अस्त्र'

आईएएफ की ओर से गुरुवार को जानकारी दी गई है कि आयरन फिस्‍ट के दौरान एयरफोर्स दिन और रात में दोनों मौकों पर उसके पास मौजूद हमले की क्षमता का प्रदर्शन करेगी।

कई एयरक्राफ्ट्स के बीच भारत में निर्मित लाइट कॉम्‍बेट जेट तेजस भी इस एक्‍सरसाइज का हिस्‍सा है। एक नजर डालिए आज से शुरू हो रही इस एक्‍सरसाइज में आईएएफ के कौन-कौन से एयरक्राफ्ट्स परफॉर्म करने को तैयार हैं।

तेजस और लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्‍टर

तेजस और लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्‍टर

स्‍वदेशी फाइटर जेट तेजस और लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्‍टर (एलसीएच) इस एक्‍सरसाइज के स्‍टार परफॉमर्स हैं। आइएएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तेजस इस दौरान लेसर गाइडेड बम गिराएगा और हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल को फायर करेगा। वहीं एलसीएव इस दौरान एक रॉकेट को फायर करेगा।

सुखोई, मिराज 2000, मिग-29

सुखोई, मिराज 2000, मिग-29

दुनिया के मोस्‍ट एडवांस्‍ड फाइटर जेट्स में शुमार सुखोई30, मिराज 2000 और जगुआर के साथ ही मिग29 जैसे फाइटर जेट्स भी इसका हिस्‍सा हैं। साथ ही अटैक हेलीकॉप्‍टर्स जिनमें एमआई-25, एमआई-35, रिमोट पायलेट्स एयरक्राफ्ट्स (आरपीए) और अवॉक्‍स भी शो में अपनी क्षम‍ताओं का प्रदर्शन करेंगे।

 कौन-कौन से ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स

कौन-कौन से ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स

एएन-32, एंब्रेयर, आईएल-76, आईएल-78 और सी-130J के साथ ही मीडियम लिफ्ट हेलीकॉप्‍टर्स एमआई-17, एमआई-171V और एमआई 17V5 इस एक्‍सरसाइज में शामिल हैं।

180 फाइटर जेट्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स और हेलीकॉप्‍टर्स

180 फाइटर जेट्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स और हेलीकॉप्‍टर्स

आईएएफ की ओर से जानकारी दी गई है कि इस एक्‍सरसाइज में छह थीम होंगी जिनमें 180 फाइटर जेट्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स और हेलीकॉप्‍टर्स हिस्‍सा लेंगे। इसके साथ ही मिराज-2000 और जगुआर भी आसमान में कलाबाजियां दिखाएंगे।

मिग और सुखाई का फ्लाइ पास्‍ट

मिग और सुखाई का फ्लाइ पास्‍ट

इस एक्‍सरसाइज की जो खास बातें हैं उनमें हैं मिग-21, मिग-27, मिग-29 और सुखोई-30एमकेआई का फ्लाई पास्‍ट। इसके बाद अवाक्‍स एयरक्राफ्ट्स एक स‍ीरीज में वेपेन डिलीवरी की ताकत का नमूना पेश करेंगे। आईएल-78एफआरए के साथ ही दो सुखोई भी इसी कड़ी में शामिल होंगे।

 क्‍या होगा रात में

क्‍या होगा रात में

जैसे ही रात होगी वैसे ही फाइटर जेट्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स और हेलीकॉप्‍टर्स अपने तय लक्ष्‍य को रॉकेट और बमों के जरिए भेद अपनी ताकत को परखेंगे।

Comments
English summary
Indian Air Force's power demostration exercise Iron Fist 2016 starts from today, in Pokharan Rajasthan. Have a look on IAF aircraft and fighter jets showing their actions.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X