क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

16 साल तक अनशन करने वाली इरोम शर्मिला अपने ब्रिटिश साथी के संग करेगी शादी

16 साल तक अन्‍न न खाने वाली और अपने साथ ही मानव अधिकारों को लेकर लड़ने वाली इरोम शर्मिला अब अपने लंबे समय तक के साथी डेसमंड कोउटिनहो के संग जुलाई में शादी करेंगी।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

इंफाल। 16 साल तक अन्‍न न खाने वाली और अपने साथ ही मानव अधिकारों को लेकर लड़ने वाली इरोम शर्मिला अब अपने लंबे समय तक के साथी डेसमंड कोउटिनहो के संग जुलाई में शादी करेंगी।

16 साल तक अनशन करने वाली इरोम शर्मिला अपने ब्रिटिश साथी के संग करेगी शादी

9 अगस्‍त 2016 को उन्‍होंने अपना अनशन समाप्‍त कर लिया

9 अगस्‍त 2016 को उन्‍होंने अपना अनशन समाप्‍त कर लिया

इरोम शर्मिला ने टीओआई के संग बातचीत में कहा कि तमिलनाडु के पेरुमल्‍लमालाई में हैं और जुलाई के अंत तक वो तमिलनाडु में शादी करेंगे। उन्‍होंने कहा कि अभी शादी की तिथि फाइनल नहीं की गई है। आपको बताते चलें कि इरोम शर्मिला ने 16 साल का अनशन खत्‍म करने के बाद पीपुल्‍स रिसरजेंस एंड जस्टिस एलायंस(पीआरजेए) का गठन किया था। इरोम शर्मिला ने 16 साल तक विवादित ऑर्म्‍ड फोर्स स्‍पेशल पावर्स एक्‍ट का विरोध किया था। इसके बाद पिछले साल 9 अगस्‍त 2016 को उन्‍होंने अपना अनशन समाप्‍त कर लिया था।

पर उन्‍हें सिर्फ 90 वोट ही मिल पाए

पर उन्‍हें सिर्फ 90 वोट ही मिल पाए

विधानसभा चुनावों में उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के मजबूत व विधायक ओकराम इबोबी सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था। पर उन्‍हें सिर्फ 90 वोट ही मिल पाए। इस हार के बाद कुछ समय की छुट्टी ली और दक्षिण भारत में चली गई। उन्‍होंने साफ कर दिया कि वो अपना संघर्ष एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जारी रखेगी और भविष्‍य में कोई भी चुनाव नहीं लड़ेगी।

कानून को खत्‍म करने के लिए विदेशी संस्‍थाओं के साथ बातचीत करूंगी

कानून को खत्‍म करने के लिए विदेशी संस्‍थाओं के साथ बातचीत करूंगी

उन्‍होंने कहा कि शादी के बाद मैं इस कठोर कानून को खत्‍म करने के लिए विदेशी संस्‍थाओं के साथ बातचीत करूंगी। साथ ही पीआरजेए को मजबूत करूंग कि जिससे मणिपुर में लोकतंत्र और ज्‍यादा मजबूत हो सके। अपनी शादी के बारे में बात करते हुए इरोम शर्मिला ने कहा कि तमिलनाडु में बस जाने की उनकी योजना है। डेसमंड मेरे साथ भारत में रहने के लिए वीजा हासिल कर लेंगे। डेसमंड शादी के लिए पहले से ही भारत में हैं।

मां तक को अपनी शादी की योजना के बारे में नहीं बताया

मां तक को अपनी शादी की योजना के बारे में नहीं बताया

डेसमंड का परिवार गोवा का रहने वाला है। डेसमंड का जन्‍म तंजानिया में हुआ था, उनके परिवार ने उनके जन्‍म से पहले ही ब्रिटिश नागरिकता ले ली थी। अभी तक मैंने अपनी मां तक को अपनी शादी की योजना के बारे में नहीं बताया है। पर जल्‍द ही मैं इस बात की जानकारी सबको दूंगी। साथ ही मैं अपनी शादी में अपने दोस्‍तों और दुआओं में याद रखने वाले लोगों को आमंत्रित करूंगी। पीआरजेए के संयोजक एरेनड्रो ने कहा कि इरोम शर्मिला की प्रस्‍तावित शादी के बारे में जानकर वह खुश हैं।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Irom Sharmila to marry her British partner in Tamil Nadu in July
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X