क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी से आयरिश PM ने फोन पर की बात, भारतीय डाक्टरों और नर्सों के योगदान को सराहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर के सामने उत्पन्न चुनौती से निपटने के उपायों पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री डा लियो वराडकर के साथ बातचीत की। दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अपने-अपने देशों में इस महामारी से निपटने के लिए उठाए कदमों और अनुभवाों को भी साझा किया।

doctor

भारतीय मूल के आयरिश प्रधानमंत्री डा वराडकर ने आयरलैंड में रहने वाले भारतीय डाक्टरों और नर्सों के कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में योगदान की सराहना की। पीएम मोदी ने आयरलैंड में रह रहे भारतीयों को दी जा रही सहायता और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री वराडकर को धन्यवाद दिया। उन्होंने भारत में रहने वाले आयरलैंड के नागरिकों की मदद का भी आश्वासन दिया।

doctor

Covid-19 वैक्सीन: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन ग्रुप और जेनर इंस्टीट्यूट ने मिलाया हाथCovid-19 वैक्सीन: ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी वैक्सीन ग्रुप और जेनर इंस्टीट्यूट ने मिलाया हाथ

मालूम हो, पूरी दुनिया पर कहर बरपा रही कोरोना वायरस महामारी अब तक करीब 26 लाख लोगों की अपनी चपेट में ले चुकी है और लगभग 1, 81, 000 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से सर्वाधिक देश संयुक्त राष्ट्र अमेरिका है, जहां अब तक सर्वाधिक 8 लाख 20 हजार से अधिक संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं और करीब 47000 लोग संक्रमण से मारे जा चुके हैं।

 Covid 19: महामारी के चलते दुनिया में भुखमरी दोगुनी हो सकती है: संयुक्त राष्ट्र Covid 19: महामारी के चलते दुनिया में भुखमरी दोगुनी हो सकती है: संयुक्त राष्ट्र

भारतीय मूल के आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर भी पेशे से डॉक्टर हैं

भारतीय मूल के आयरिश प्रधानमंत्री लियो वराडकर भी पेशे से डॉक्टर हैं

आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर भी पेशे से डॉक्टर हैं और देश में कोरोना वायरस का संकट के बीच उन्होंने डॉक्टर की अपनी भूमिका में लौटने का निश्चय करते हुए हाल ही में दोबारा खुद को चिकित्सा रजिस्टर में पंजीकरण कराया। हालांकि प्रधानमंत्री वराडकर के अलावा उनके परिवार के कई सदस्य भी आयरलैंड की स्वास्थ्य सेवा में काम करते हैं।

Covid19 संकट में आयरिश PM ने मार्च में फिर से अपना पंजीकरण कराया

Covid19 संकट में आयरिश PM ने मार्च में फिर से अपना पंजीकरण कराया

‘द आयरिश टाइम्स' के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने मार्च में चिकित्सा रजिस्टर में फिर से पंजीकरण कराया। इसी महीने महामारी ने मुल्क को अपनी चपेट में लिया था। वराडकर ने देश की हेल्थ सर्विस एक्जीक्यूटिव (एचएसई) में काम करने का फैसला किया है, जो उन लोगों को फोन पर जानकारी मुहैया कराती है जिन्हें लगता है कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हो सकते हैं।

आयरलैंड में 16000 से अधिक हैं संक्रमित मरीज, 730 की ने गंवाए हैं प्राण

आयरलैंड में 16000 से अधिक हैं संक्रमित मरीज, 730 की ने गंवाए हैं प्राण

आयरलैंड में अब तक कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 16000 से अधिक पहुंच गई है और वहां अब तक 730 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी हैं। हालांकि भारत की तुलना में 20000 से अधिक मरीज हैं, जो आयरलैंड में संक्रमित मरीजों की संख्या से करीब 4000 कम है। हालांकि भारत में अभी 653 संक्रमित मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है और यह आंकड़ा आयरलैंड में हुई मौत के आंकड़ों के बिल्कुल करीब है।

Comments
English summary
Irish Prime Minister Dr. Varadkar of Indian origin appreciated the contribution of Indian doctors and nurses living in Ireland to fight the corona virus infection. PM Modi thanked Prime Minister Varadkar for the help and support being extended to Indians living in Ireland. He also assured the help of the citizens of Ireland living in India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X