क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यात्रीगण ध्यान दें! अब चुटकियों में कैंसल होगा RAC टिकट, रेलवे ने दी नई सहूलियत

टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट (टीडीआर) पाने के लिए यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

Recommended Video

Railway में Journey शुरु करने से 30 Minute पहले करा सकते है RAC Ticket Cancellation | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अगर आप भारतीय रेल से सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। नए नियम के मुताबिक अगर आपके पास आरएसी टिकट है और आप यात्रा करने के इच्छुक नहीं है तो आप ट्रेन खुलने के तीस मिनट पहले अपना टिकट कैंसल करा सकते हैं। ये जानकारी आईआरसीटीसी के ट्विटर हैंडल पर दी गई है। ट्वीट में लिखा गया है 'क्या आप #RAC टिकट पर यात्रा करने के इच्छुक नहीं हैं? #टिकट रद्दीकरण अथवा #TDR दाखिल करने की सुविधा ट्रेन के बोर्डिंग #स्टेशन पर प्रस्थान समय से 30 मिनट पहले तक उपलब्ध है।'

रेलवे ने टिकट के रिफंड को पाने के लिए पीएनआर नंबर के द्वारा एक सुविधा शुरू की है

रेलवे ने टिकट के रिफंड को पाने के लिए पीएनआर नंबर के द्वारा एक सुविधा शुरू की है

वहीं रेलवे ने टिकट के रिफंड को पाने के लिए पीएनआर नंबर के द्वारा एक सुविधा शुरू की है। इस सुविधा का लाभ उठाकर यात्री अपने कैंसिल किए गए टिकट का रिफंड सिर्फ अपना पीएनआर नंबर डालकर हासिल कर सकते हैं यानी कि अब भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों को पुराने चक्करों में पड़ने की जरूरत नहीं है। भारतीय रेलवे ने पीएनआर के सहारे टीडीआर अप्लाई करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक लिंक भी जारी किया है। वो लिंक है http://www.refunds.indianrail.gov.in/refund/refund.ref_status

ये है नया नियम

ये है नया नियम

हालांकि टिकट डिपॉजिट रिसिप्ट (टीडीआर) पाने के लिए यात्रियों को कुछ नियमों का पालन करना होगा जैसे टीडीआर सिर्फ कैंसिल की गई टिकट के लिए लिया जा सकता है। यदि आपका टिकट कन्फर्म है तो ट्रेन चलने से 4 घंटे तक पहले तक अगर आपने अपना टिकट कैंसिल किया है तभी आप टीडीआर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। वहीं अगर आपका टिकट आरएसी है और अगर आप ट्रेन चलने से तीस मिनट पहले तक भी अपना टिकट कैंसिल करते हैं तो भी आप टीडीआर पाने के हकदार होंगे।

RAC का क्या मतलब है?

RAC का क्या मतलब है?

RAC का फुलफोर्म है Reservation Against Cancellation, यानि किसी का टिकट कैंसिल होने की स्थिति में ही आपको पूरी सीट दी जाएगी लेकिन तब तक आपको सिर्फ बैठने के लिए सीट दी जाएगी। RAC स्थिति की टिकट वालों को ट्रेन में बैठने के लिए सीट दी जाएगी यानि RAC वाले ट्रेन में बैठ सकते है। ध्यान रहे WL वेटिंग लिस्ट वालों को ट्रेन के रिजर्वेशन डिब्बों में बैठने की इजाजत नहीं है। RAC की व्यवस्था सिर्फ ‘स्लीपर' यानि शयन यान में ही होती है, जहां आपको एक और सहयात्री के साथ आमने सामने की साइड की सीटें सिर्फ बैठने के लिए आवंटित की जाती है।

<strong></strong>डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट, 67.32 के स्तर पर खुलाडॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट, 67.32 के स्तर पर खुला

Comments
English summary
IRCTC Train Ticket Cancellation In Case Of RAC, What You Need To Know?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X