क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रमिकों से किराया वसूलने के आरोप पर रेलवे ने दिया जवाब, कहा- हम कोई टिकट नहीं बेच रहे हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन में फंसे प्रवासीय मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस बीच रेलवे पर कई विपक्षी पार्टियों ने श्रमिकों से किराया वसूलने का आरोप भी लगाया है। इसपर अब रेलवे का जवाब आ गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रेल मंत्रालय के सूत्र के हवाले से कहा है कि 'रेलवे राज्य सरकारों से इस वर्ग के लिए केवल मानक किराया वसूल रहा है, जो रेलवे द्वारा ली जाने वाली कुल लागत का महज 15% है।'

Recommended Video

Lockdown:Migrant Workers के टिकट पर घमासान, रेलवे के लेटर में किराया वसूलने का आदेश | वनइंडिया हिंदी
irctc, indian railways, special train, lockdown, coronaviurs, opposition, sonia gandhi, rahul gandhi, tejashvi yadav, migrants, tains, आईआरसीटीसी, विशेष ट्रेन, विपक्ष, सोनिया गांधी, किराया, भारतीय रेलवे, रेलवे, लॉकडाउन, कोरोना वायरस

सूत्र ने कहा है, 'रेलवे प्रवासियों को कोई टिकट नहीं बेच रहा है और केवल राज्यों द्वारा प्रदान की गई सूचियों के आधार पर यात्रियों को यात्रा करवा रहा है। भारतीय रेलवे सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए प्रत्येक कोच में बर्थ खाली रखते हुए श्रमिक विशेष ट्रेनें चला रहा है। ट्रेनें गंतव्य स्थान से खाली लौट रही हैं। रेल मंत्रालय द्वारा प्रवासियों को मुफ्त भोजन और बोतलबंद पानी दिया जा रहा है।'

रेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा, 'रेलवे ने देश के विभिन्न हिस्सों से अब तक 34 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं। संकट के समय में विशेष रूप से गरीब से गरीब लोगों को भी सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा प्रदान करने की अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा कर रही है।'

इस मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था, 'एक तरफ रेलवे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों से टिकट का भाड़ा वसूल रही है, वहीं दूसरी तरफ रेल मंत्रालय पीएम केयर फंड में 151 करोड़ रुपए का चंदा दे रहा है। जरा ये गुत्थी सुलझाइए!' राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट में भारतीय रेलवे की तरफ से पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रुपए चंदा देने की खबर का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया था।

वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा था, 'ट्रेन से वापस घर ले जाए जा रहे गरीब, बेबस मजदूरों से भाजपा सरकार द्वारा पैसे लिए जाने की खबर बेहद शर्मनाक है। आज साफ हो गया है कि पूंजीपतियों का अरबों माफ करने वाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ। विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।'

लॉकडाउन 3: शराब की दुकानें खुलने के बाद कहीं हुआ नियमों का पालन तो कहीं हुई अवहेलना, देखें तस्वीरेंलॉकडाउन 3: शराब की दुकानें खुलने के बाद कहीं हुआ नियमों का पालन तो कहीं हुई अवहेलना, देखें तस्वीरें

Comments
English summary
irctc indian railways clarifies on shramik special trains fee amid opposition attack
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X