क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब पोस्ट ऑफिस से भी रेलवे टिकट होंगे बुक, जानिए कहां-कहां खुले हैं आज काउंटर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने आज से टिकट रिजर्वेशन काउंटर खोल खोल दिए हैं, जो कि लोगों के किसी खुशखबरी से कम नहीं है, हालांकि ये सुविधा केवल चुनिंदा स्टेशनों पर ही उपलबद्ध है, आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान अभी तक यात्रियों को सिर्फ रेलवे की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से ही टिकट मिल पा रहे थे लेकिन रेलवे की नई घोषणा के बाद यात्री टिकट काउंटर और एजेटों के जरिए सामान्य सेवा केंद्रों (सीएससी) से जरिए टिकट बुक हो सकते हैं, इस बारे में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट करके बताया था।

Recommended Video

Indian Railway:आज से रिजर्वेशन काउंटर पर टिकटों की बुकिंग,एजेंट भी कर सकेंगे बुकिंग | वनइंडिया हिंदी
अब पोस्ट ऑफिस से भी टिकट कटा सकते हैं यात्री

अब पोस्ट ऑफिस से भी टिकट कटा सकते हैं यात्री

भारतीय रेलवे की ओर से जारी नोट में कहा गया है कि अब रिजर्व्ड टिकट की बुकिंग और कैंसिलेशन की सुविधा पोस्ट ऑफिस और यात्री टिकट सुविधा केंद्र लाइसेंस रखने वालों के भी पास है और जो लोग IRCTC के आधिकारिक एजेंट हैं, वो भी टिकट बुक करा सकते हैं, रेलवे परिसर में पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम यानी की पीआरएस और कॉमन सर्विस सेंटर्स को भी ऑफलाइन टिकट बुक करने का अधिकार दिया गया है आज से 1.75 लाख सामुदायिक सेवा केंद्रों से टिकटों की बुकिंग शुरू हो रही है,हालांकि सभी जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का मानना बेहद जरूरी होगा।

यह पढ़ें: पहले भी बगावती तेवर दिखा चुकी हैं अदिति सिंह, इन बातों पर की है मोदी-योगी सरकार की तारीफयह पढ़ें: पहले भी बगावती तेवर दिखा चुकी हैं अदिति सिंह, इन बातों पर की है मोदी-योगी सरकार की तारीफ

1 जून से यूपी में चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने ये भी घोषणा की है कि 1 जून से यूपी के लिए स्पेशल ट्रेन चलेंगी, एक जून से इंडियन रेलवे स्पेशल ट्रेनों के रूप में करीब 100 ट्रेनें शुरू करने जा रहा है। इसमें राजधानी के चारबाग और लखनऊ जंक्शन स्टेशन से एक बार फिर लखनऊ मेल और पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ही डेढ़ दर्जन ट्रेनें गुजरेंगी व चलेंगी। इन ट्रेनों के नंबर के आगे से एक की जगह शून्य लग जाएगा।

जानिए कहां-कहां खुले हैं आज काउंटर

सेंट्रल रेलवे ने करीब 46 काउंटर्स की लिस्ट जारी की है जहां यात्री जाकर अपना कंफर्म टिकट बुक करवा सकते हैं, इनमें मुंबई डिविजन, नागपुर डिविजन, भुसवल डिविजन, सोलापुर डिविजन और पुणे डिविजन के रेलवे काउंटर शामिल हैं , यात्रियों को सफर से 1 घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा, जहां उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी। यात्रियों के लिए मास्क अनिवार्य होगा औैर स्टेशन पर एंट्री और एग्जिट गेट अलग-अलग होंगे।

200 यात्री ट्रेनों की बुकिंग शुरू हो चुकी है

भारतीय रेलवे 1 जून से 200 नई ट्रेनें चलाने जा रहा है, रेलवे ने पहली जून से 200 यात्री ट्रेनों की बुकिंग गुरुवार(21 मई) को शुरू कर दी है, कल सुबह 10 बजे से शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग के पहले चार घंटों में ही 5.51 लाख टिकट बुक हो गए थे।

यह पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला, आज से रिजर्वेशन काउंटर और एजेंट से बुक करा सकेंगे टिकटयह पढ़ें: रेलवे का बड़ा फैसला, आज से रिजर्वेशन काउंटर और एजेंट से बुक करा सकेंगे टिकट

Comments
English summary
From today booking/cancellation of reserved tickets shall also be available at Post Offices,Yatri Ticket Suvidha Kendra licensees& through authorized agents of IRCTC along with Passenger Reservation System counters of reservation centers.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X