क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत आए ईरान के विदेश मंत्री, बोले-मिडिल ईस्‍ट की स्थिति खतरनाक

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ईरान और अमेरिका के बीच हालात पूरी दुनिया के सामने हैं। कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान भड़का हुआ है। इन बिगड़ते हालातों के बीच ही ईरान के विदेश मंत्री जावेद जारीफ भारत आए हुए हैं। जावेद, यहां पर रायसीना डायलॉग में हिस्‍सा लेने के लिए आए हैं। ईरान के विदेश मंत्री अपनी भारत यात्रा के दौरान मिडिल ईस्‍ट की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की। जारीफ की मानें तो हालात इन दिनों काफी खतरनाक हैं।

iran-raisina

अमेरिका से बातचीत का इरादा नहीं

ईरान के विदेश मंत्री कार्यक्रम से अलग मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान ही उनसे पूछा गया था कि वह क्षेत्र में होने वाले घटनाक्रमों को किस नजरिए से देखते हैं? इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, 'हालात काफी खतरनाक हैं।' उन्‍होंने आगे कहा, 'ईरान कूटनीति में रूचि रखता है न कि उसे अमेरिका के साथ बातचीत करने में कोई रूचि है।' जारीफ ने यह बात उस समय कही जब उनसे पूछा गया था कि क्‍या तनाव के इन हालातों का कूटनीतिक तौर पर कोई हन निकल सकता है।

क्‍या है रायसीन डायलॉग

मंगलवार से रायसीना डायलॉग के पांचवें सत्र का आगाज हुआ है। इस कार्यक्रम का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) साथ मिलकर करते हैं। कार्यक्रम में 100 से ज्‍यादा देशों के 700 अंतरराष्ट्रीय भागीदार हिस्सा लेंगे और इस तरह का यह सबसे बड़ा सम्मेलन है। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 12 विदेश मंत्री हिस्सा ले रहे हैं जिसमें रूस, ईरान, ऑस्ट्रेलिया, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, एस्तोनिया, चेक गणराज्य, डेनमार्क, हंगरी, लातविया, उज्बेकिस्तान और यूरोपियन यूनियन (ईयू) के विदेश मंत्री शामिल हैं।

Comments
English summary
Iran: Foreign Minister Javad Zarif says development in the region are very dangerous.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X