क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPS बोले- ऐसा टीचर मुझे मिलता तो UPSC टॉप करता, Video देखने के बाद आप भी हो जाएंगे फैन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने भारत को ऑनलाइन शिक्षा का महत्व समझा दिया है। महामारी के चलते देशभर के स्कूल-कॉलेज बंद है और अभी उनके खुलने की कोई संभावना भी नहीं है। ऐसे में छात्रों की वर्चुअल क्लास यानी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से पढ़ाई पूरी कराई जा रही है। हाल ही में ऑनलाइन पढ़ा रहे एक टीचर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जो अब खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

आईपीएस अरुण बोथरा ने पोस्ट किया वीडियो

आईपीएस अरुण बोथरा ने पोस्ट किया वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को आईपीएस अरुण बोथरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अगर मुझे ऐसा शिक्षक मिला होता तो मैं यूपीएससी टॉप कर लेता।' दरअसल, आईपीएस अरुण बोथरा वीडियो में नजर आ रहे शिक्षक से काफी प्रभावित हुए हैं, उन्हें टीचर के पढ़ाने का अंदाज काफी पसंद आया है।

शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज है निराला

शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज है निराला

अरुण बोथरा के वीडियो पोस्ट करने के बाद कई लोग अब इसे पसंद कर रहे हैं। 2 मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर ऑनलाइन क्लॉस ले रहा है। वीडियो में शिक्षक पायलट की तैयारी कर रहे छात्रों को विमान के लैंडिंग से संबंधित अहम जानकारी दे रहे हैं, वीडियो में शिक्षक के बोलने और समझाने का लहजा इतना सरल है कि कोई भी आसानी से उसे समझ सकता है।

देशी स्टाइल में लेते हैं क्लास

देशी स्टाइल में लेते हैं क्लास

शिक्षक की सबसे खास बात यह है कि वह देशी स्टाइल में छात्रों को पढ़ा रहे हैं, जिसे देखने में भी काफी मजा आता है। शायद यही वजह है कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखने वाले लोग इस शिक्षक के पढ़ाने के अंदाज के फैन हो गए है। आईपीएस अरुण बोथरा ने अपने पोस्ट में टीचर के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन एक यूजर ने शिक्षक के बार में बताया है।

पटना के खान सर

पटना के खान सर

हिमांशु कुमार नाम के यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'ये पटना के खान सर हैं, इनके यहां बैठने के लिए मारामारी होती है जगह नहीं मिलती है तो बच्चे स्टेज पर बैठकर पढ़ते हैं, नीचे जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं, न लिखने की जरूरत न याद करने की जरूरत सिर्फ इनका क्लास एक बार अटेंड कर लेने के बाद सब कुछ अप टू डेट हो जाता है।'

आईपीएस अरुण बोथरा का ये ट्वीट हुआ था वायरल

आईपीएस अरुण बोथरा का ये ट्वीट हुआ था वायरल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया और खबर लिखे जाने तक 3 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं। इतना ही नहीं इस वीडियो को अब तक 4 हजार से अधिक रि-ट्वीट और 21.6 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। आईपीएस अरुण बोथरा की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और ऐसे कई वायरल वीडियो उनके ट्विटर पर देखे जा सकते हैं। हाल ही में एक छात्र ने उनसे यूपीएससी एग्जाम क्लियर करने को लेकर सलाह मांगी थी। इसपर बोथरा ने कहा था, 'अपने मोबाइल को Nokia 5310 के साथ बदल लो।'

यह भी पढ़ें: कोरोना से रिकवर हुए मरीजों में महज 50 दिनों तक प्रभावी रहती है एंटीबॉडी, शोध में हुआ खुलासा

Comments
English summary
IPS said I would have topped the UPSC If I had a teacher like him video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X