क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस महिला IPS ऑफिसर को मिल सकती है CBI डायरेक्टर की कमान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलेक्शन कमेटी गुरुवार को देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई का नया डायरेक्टर चुनेगी। सूत्रों के मुताबिक, पहली बार एक महिला ऑफिसर को सीबीआई की कमान सौंपी जा सकती है। सीबीआई के नए डायरेक्टर के लिए 12 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया हैं, जिसमें मध्य प्रदेश काडर की आईपीएस ऑफिसर रीना मित्रा का नाम भी शामिल है। अगर पीएम मोदी के नेतृत्व में कल रीना मित्रा को चुना जाता है, तो सीबीआई की डायरेक्टर बनने वाली वह पहली महिला होंगी।

वाई.सी. मोदी का नाम सबसे आगे

वाई.सी. मोदी का नाम सबसे आगे

सूत्रों की मानें तो गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक वाई.सी. मोदी को भी पीएम मोदी की पंसद के रूप में माना जा रहा है। ये ऑफिसर गुजरात के मुख्यमंत्री के वक्त से ही पीएम मोदी के करीबी माने जाते हैं। हालांकि, सीबीआई में चले तनाव के बाद अब केंद्र ऐसे किसी भी विवाद से बचने की कोशिश करेगा, जिससे की नई नियुक्ति पर भी कोई सवाल न उठे।

ईमानदारी छवि हैं मित्रा की

ईमानदारी छवि हैं मित्रा की

मित्रा को अगर चुना जाता है, तो वह पहली महिला होंगी जो सीबीआई डायरेक्टर के रूप में अपना काम संभालेगी। 1983-बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में काम कर रहीं मित्रा पर मुहर लग सकती है। सूत्रों की मानें तो मित्रा के पास एक साफ-सुथरा रिकॉर्ड, एक गैर-विवादास्पद छवि हैं और काम करने का एक लंबा अनुभव हैं। वहीं, मित्रा के पास पांच का साल का सीबीआई एसपी के रूप में भी काम करने का अनुभव है।

महिला ऑफिसर पर लगा सकती मोदी सरकार मुहर

महिला ऑफिसर पर लगा सकती मोदी सरकार मुहर

हालांकि, अभी तक सीबीआई डायरेक्टर के रूप में वीआईसी मोदी ही सबसे आगे चल रहे हैं, लेकिन उनका उपनाम 'मोदी' होने की वजह से वे आलोक वर्मा की जगह ले पाएंगे या मोदी सरकार अपनी अंतिम मुहर लगाएगी, इस पर भी संदेह ही है। वहीं, मोदी कैबिनेट में विदेश मंत्रालय से लेकर रक्षा मंत्रालय तक महिलाओं का वर्चस्व रहा है और सरकार ने कई ऊंचे पदों पर काम करने के लिए महिलाओं को मौका दिया हैं, इसलिए अगर मित्रा को सीबीआई डायरेक्टर के रूप में चुना जाता है तो कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी।

60 में से 12 ऑफिसर्स शॉर्टलिस्ट

60 में से 12 ऑफिसर्स शॉर्टलिस्ट

गृह मंत्रालय ने सोमवार को सीबीआई डायेक्टर पद के लिए कुल 60 ऑफिसर की लिस्ट पीएमओ को भेजी है। जिसके बाद सरकार ने सीनियर, ईमानदारी और काम करने के अनुभव के आधार पर 12 ऑफिसर्स को शॉर्ट लिस्ट किया हैं। इस लिस्ट में मुंबई पुलिस कमिश्नर सुबोध कुमार जायसवाल, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, बीएसएफ के डीजीपी रजनीकांत मिश्रा, सीआईएसएफ के डीजी राजेश रंजन, हरियाणा के डीजी (राज्य सतर्कता ब्यूरो) परमिंदर राय और एसएसबी डीजी एस एस देशवाल का भी नाम शामिल है।

Comments
English summary
IPS officer Rina Mitra shortlisted for new CBI Director
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X