क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मेहंदी के रंग का क्या, फिर से चढ़ जाएगा, देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी'

महिला के हाथ में शादी का चूड़ा है, जो कोरोना वायरस के खतरे के बीच अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 1300 के पार पहुंच गई है। कोरोना वायरस कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस वायरस की चपेट में आकर पूरी दुनिया में अब तक 42 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इतने बड़े खतरे के बीच हमारे देश के डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी और पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह ना करते हुए पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। यूपी के चर्चित आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों के जज्बे की तारीफ करते हुए बताया है कि पुलिस किस तरह इस संकट में अपने परिवार को भूलकर अपना काम कर रही है।

लोगों ने की पुलिसकर्मियों के जज्बे की तारीफ

लोगों ने की पुलिसकर्मियों के जज्बे की तारीफ

नवनीत सिकेरा ने लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी कर रही एक नवविवाहित महिला पुलिसकर्मी की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है। इस तस्वीर में महिला के हाथ में शादी का चूड़ा नजर आ रहा है। तस्वीर के कैप्शन में नवनीत सिकेरा ने लिखा है, 'मेहंदी के रंग का क्या, फिर से चढ़ जाएगा... देश का रंग फीका नहीं पड़ने दूंगी... मेरी हर सांस देश के नाम।' नवनीत सिकेरा की यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और लोग उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए पुलिसकर्मियों के जज्बे की तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Coronavirus: दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने पीएम राहत कोष में कितने रुपए भेजे?ये भी पढ़ें- Coronavirus: दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने पीएम राहत कोष में कितने रुपए भेजे?

'ऐसे पुलिस वीरों को मेरा नमन'

आईपीएस ऑफिसर नवनीत सिकेरा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए रत्नेश्वर मणि त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा, 'दिल जीत लिया इन लाइनों ने, हे भगवान इस बहन को सदा सुहागन रखना और सदैव सुखी, सम्रद्धि, और संस्कारशील तथा कतर्व्यपरायण रखना, हे कर्म और निष्ठा की देवी शत शत नमन आपको।' वहीं, अरुण शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, 'हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सिर जो किसी के आगे न झुका, मातृभूमि के लिए किया सब अर्पण, ऐसे पुलिस वीरों को मेरा नमन...।'

'किसी ओर की महंदी ना उतरे, इसलिये अपनी ढक ली'

'किसी ओर की महंदी ना उतरे, इसलिये अपनी ढक ली'

नवनीत सिकेरा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर हर्षवर्धन मैथानी ने लिखा, 'बहन तेरा देशप्रेम देखकर सिर झुक गया, तेरा सुहाग युग जुग अमर रहे, तेरे जीवन में हर रोज खुशियां रहें, तुम साधारण महिला नहीं, नवरात्रियों मे देवी के रूप मे अवतरित हुई हो।' विदित त्यागी नाम के यूजर ने नवनीत सिकेरा की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'किसी ओर की महंदी ना उतरे, इसलिये अपनी ढक ली... ये ही वो देवी है, जिसने वक्त-वक्त पर कभी घर, कभी कुल, कभी राष्ट्र की लाज रख ली...'

नवनीत सिकेरा के जीवन पर बन चुकी है वेब सीरीज

नवनीत सिकेरा के जीवन पर बन चुकी है वेब सीरीज

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को बचाने के लिए देश में इस समय 21 दिन का लॉकडाउन लागू है। ऐसे में पुलिसकर्मी अपने-अपने जिलों के बॉर्डर पर डटे हैं और लोगों से बिना जरूरी काम के घरों से बाहर ना निकलने की अपील कर रहे हैं। आईपीएस नवनीत सिकेरा अक्सर यूपी पुलिस के जवानों की ऐसी ही कहानियां अपने फेसबुक पोस्ट पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में नवनीत सिकेरा के जीवन पर बनी वेब सीरीज 'भौकाल' भी रिलीज हुई है, जिसे काफी सराहा जा रहा है।

जब डायर 100 की पुलिस ने पति-पत्नी को मिलवाया

इससे पहले हाल ही में नवनीत सिकेरा ने एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें बाइक पर जा रहे एक पति-पत्नी की मदद पुलिस ने की थी। नवनीत सिकेरा अपनी पोस्ट में लिखा था, 'सात जन्म का रिश्ता एक 'ब्रेकर' कैसे तोड़ सकता है?? ब्रेकर ने प्रयास तो किया लेकिन @up100 बीच में कूद पड़ी, आते ही जोड़ दिया। हुआ ये था कि ये औरैया में अपने पति के साथ बाइक पर जा रहीं थीं। ब्रेकर पर ये उछलकर गिर गईं। पति देव को इसका आभास तक नहीं हुआ। पीछे पीआरवी आ रही थी तो उन्हें घटना बताई...फिर पीआरवी ने क़रीब 5 कि०मी० पीछाकर उन्हें रोका तब पत्नी को सुपुर्द किया। पति जी उम्मीद है आज आपको खाना मिल ही जाएगा अगर खाना मिल जाए तो UP-100 को एक बार धन्यवाद कह दीजिएगा'

ये भी पढ़ें- अपने से तीन गुना भारी शिकार को जबड़े में फंसा पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, रोंगटे खड़े कर देने वाला Videoये भी पढ़ें- अपने से तीन गुना भारी शिकार को जबड़े में फंसा पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

Comments
English summary
IPS Officer Navneet Sekera Writes Facebook Post About Contribution Of Police Amidst Threat Of Coronavirus.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X