क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नौकरी के आखिरी दिन ऑफिस के फर्श पर क्यों सोए IPS अधिकारी जैकब थॉमस? खुद किया खुलासा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल के वरिष्ठ आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) अधिकारियों में शुमार जैकब थॉमस अब सेवानिवृत हो गए हैं। 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी थॉमस 31 मई को रिटायर हुए। अपने रिटायरमेंट के बाद से ही थॉमस इन दिनों सोशल मीडिया और समाचार की सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, जैकब थॉमस ने अपनी नौकरी का आखिरी दिन ऑफिस के फर्श पर सो कर बिताया। सोशल मीडिया पर उन्होंने जमीन पर लगे बिस्तर की फोटो भी शेयर की है जिसको लेकर अब वह चर्चा में हैं।

फेसबुक पर शेयर किया फोटो

फेसबुक पर शेयर किया फोटो

अपने फेसबुक अकाउंड पर ऑफिस में लगे बिस्तर की फोटो साझा करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी जैकब थॉमस ने लिखा, नौकरी के आखिरी दिन की शुरुआत और दफ्तर के कमरे में सोया। सोशल मीडिया पर उनकी इस तस्वीर के बाद लोगों में यह जानने की तीव्र इच्छा हो रही थी कि आखिर ऐसी क्या मजबूर आ गई कि ऑमस को जमीन पर सोना पड़ा। हालांकि इसका जवाब भी उन्होंने खुद अपना पोस्ट में दिया है।

35 साल में सिर्फ पांच वर्ष पहनी वर्दी

35 साल में सिर्फ पांच वर्ष पहनी वर्दी

जैकब थॉमस ने बताया कि उन्होंने अपनी नौकरी के आखिरी दिन को यादगार बनाने के लिए ऐसा किया। थॉमस की इस फोटो पर अब तक 37 से अधिक लाइक और 10 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। बता दें कि 35 साल के लंबे करियर में जैकब थॉमस ने सिर्फ पांच साल ही खाकी वर्दी पहनी। बता दें कि बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट लेकर चुनाव लड़ने की कोशिश की थी लेकिन राज्य सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था।

वायरल हुई एक और फोटो

वायरल हुई एक और फोटो

जैकब थॉमस अपने कार्यकाल के दौरान अलग-अलग संस्थानों और PSUs में डेप्युटेशन पर ही रहे। नौकरी के आखिरी समय में वह मेटल इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक के तौर पर पदस्थ थे। जैकब थॉमस की एक और फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा केंद्र बनी हुई है जिसमें उन्होंने हाथ में कुल्हाड़ी लिया हुआ है। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कई अटकलें भी लगाई जा रही हैं। कई लोगों का कहना है कि वह अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं।

भ्रष्टाचार का लग चुका है आरोप

भ्रष्टाचार का लग चुका है आरोप

जैकब थॉमस अपनी नौकरी के शुरुआती दिनों से ही सुर्खियों में रहे हैं। उन्हें एक बार भ्रष्टाचार का आरोप भी झेलना पड़ा था। इनमें से कोडगु में वन भूमि अतिक्रमण का मामला सुर्खियों में रहा था। थॉमस पर केरल के तट से टकराए 'ओखी' के दौरान बचाव कार्यों में गंभीर चूक का आरोप भी लगा था। केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने जैकब थॉमस को सतर्कता निदेशक के रूप में नियुक्त किया था।

यह भी पढ़ें: केरल में मानसून की दस्तक के बीच यहां तूफान आने की आशंका, मछुआरों को समुद्र में उतरने से मना किया गया

Comments
English summary
IPS officer Jacob Thomas sleep on the office floor on the last day of his job
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X