क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPS Krishna Prakash:वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इस उपलब्धि की वजह से दर्ज हुआ 'आयरन मैन' का नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली: आईपीएस ऑफिसर कृष्णा प्रकाश (IPS Krishna Prakash) का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (World Book Of Records) में दर्ज किया गया है। उन्हें यह सम्मान आयरन मैन का खिताब (Iron Man title) हासिल करने के लिए मिला है। आईपीएस कृष्णा प्रकाश अभी महाराष्ट्र (Maharashtra)में पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad)के पुलिस कमिश्नर (Commissioner of Police) के पद पर तैनात हैं। उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर इस कामयाबी की जानकारी दी है। उन्हें मंगलवार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज किए जाने का सर्टिफिकेट मिला है और तब से सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयों और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 'आयरन मैन'

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के 'आयरन मैन'

आईपीएस कृष्णा प्रकाश का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (World Book Of Records) में इसलिए दर्ज हुआ है, क्योंकि वह भारत के ऐसे पहले सरकारी कर्मचारी (Government Servant) हैं (सिविल सर्वेंट (Civil Servant) और सशस्त्र सैन्य बल (Armed Forces) एवं पारा मिलिट्री फोर्स (Para Military Forces) समेत यूनिफॉर्म्ड सर्विस ऑफिसर (Uniformed Services Officer), जिन्होंने आयरन मैन का खिताब (Iron Man title)हासिल किया है। गौरतलब है कि आईपीएस प्रकाश ने 2017 में आयरन मैन ट्रायथलॉन (Iron man Triathlon) पूरा किया था, जिसे दुनिया के सबसे मुश्किल एक दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में से एक माना जाता है।

बेहद मुश्किल प्रतियोगिता है आयरन मैन ट्रायथलॉन

बेहद मुश्किल प्रतियोगिता है आयरन मैन ट्रायथलॉन

आयरन मैन ट्रायथलॉन (Iron man Triathlon) प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को महज 16 से 17 घंटे के अंदर 3.8 किलोमीटर की तैराकी (swim), 180.2 किलोमीटर साइकिल राइड (bicycle ride) और 42.2 किलोमीटर की दौड़ (run) पूरी करनी होती है। बुधवार सुबह पिंपरी चिंचवाड़ के पुलिस कमिश्नर ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल होने की जानकारी ट्विटर पर साझा की। उन्होंने अपने ट्वीट के साथ वह सर्टिफिकेट लेते हुए तीन तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने लिखा, 'पहले भारतीय सरकारी कर्मचारी (सिविल सर्वेंट और सशस्त्र सैन्य बल एवं पारा मिलिट्री फोर्स समेत यूनिफॉर्म्ड सर्विस ऑफिसर ) के तौर पर आयरन मैन का खिताब पाने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर्स का हिस्सा बनने पर सम्मानित किया गया।' उन्होंने अपने बारे में ट्विटर पर बताया है कि वह दुनिया के पहले आईजी रैंक के आयर मैन और अल्ट्रामैन है। उन्होंने खुद को देशभक्त और जनता का ऑफिसर भी बताया है।

शुभकामना संदेशों की भरमार

शुभकामना संदेशों की भरमार

उनका ये पोस्ट आते ही ट्विटर पर बधाई संदेशों का तांता लग गया। ऐक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने लिखा, 'शुभकामनाएं सर..... आपकी सफलता के लिए मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं। यह आपके चमकने का समय है..........कोई भी इससे ज्यादा हकदार नहीं है....' आईपीएस संजय कुमार ने कहा, 'शुभकामनाएं केपी। आप पर गर्व है।' वेबसाइट के मुताबिक इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एक अगुवा संस्था है। यह संगठन दुनिया भर से विश्व रिकॉर्ड की सूची बनाता है और उनकी पुष्टि करता है। ऐक्टर मिलिंद सोमन (Actor Milind Soman), आईपीएस ऑफिसर रविंदर कुमार सिंघल (IPS officer Ravinder kumar Singhal)और पूर्व भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन कौस्तुभ राधकर (Indian national champion Kaustubh Radhkar) उन चुनिंदा भारतीयों के नाम हैं, जो इस मुश्किल ट्रायथलॉन को पूरा किया है।

इसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर ITBP की इस टीम को मिला राजपथ की सुरक्षा का जिम्‍मा, खास नस्‍ल के कुत्ते भी होगें तैनातइसे भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर ITBP की इस टीम को मिला राजपथ की सुरक्षा का जिम्‍मा, खास नस्‍ल के कुत्ते भी होगें तैनात

Comments
English summary
IPS Krishna Prakash:Name of 'Iron Man' was recorded in the World Book of Records for this Achievement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X