क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में धोनी का धमाका, मैच से जुड़ी 5 अटपटी बातें

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के पहले मैच में राइसिंग पुणे सुपरजायंट्स की धमाकेदार जीत असल में महज 9 किवेट से मिली जीत नहीं, बल्कि धोनी धमाका है, जिसका इंतजार सभी को था। जी हां पहले चेन्नई की टीम का नेतृत्व करते आ रहे धोनी अब पुणे के कप्तान हैं और उनकी टीम ने मैदान में उतरते ही जबरदस्त धमाका किया है।

Ainkya Rahane

डिफेंडिंग चैंपियन्स मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 121 रन ठोके, जिसका श्रेय उनके बल्लेबाजों को कतई नहीं जाता है। असल में यह स्कोर हरभजन सिंह की 45 रनों की नाबाद पारी के कारण बन पाया। और थोड़ा बहुत योगदान अंबाती रायुडू ने दे दिया। इनके सुपर बल्लेबाज कहे जाने वाले कप्तान रोहित शर्ता 7, लेंडल साइमन्स 8, हार्दिक पंडया 9, जोस बटलर 0 और किरोन पोलार्ड 1 रन पर आउट हो गये।

मुंबई का इस कदर सिमट जाने का श्रेय धोनी की कप्तानी को जाता है। जिस तरह से उन्होंने फील्ड‍िंग सजायी, वह बेहद काबिल-ए-तारीफ था। आरपी सिंह (1), ईशांत शर्मा (2) और मिशेल मार्श (2) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।

पुणे की बल्लेबाजी ने चौंकाया

मैंच में अजिंक्य रहाणे ने 3 छक्कों और 7 चौंकों के साथ जिस तरह से 42 गेंदों में 66 रन ठोके उससे साफ है कि पुणे के सुपरजायंट वाकई में सुपर साबित होने वाले हैं। केविन पीटरसन की 21 रनों की और फेफ ड्यू प्लासिस की 34 रनों की सधी हुई पारियां साफ दर्शा रही थीं कि सेलेक्टर्स ने बहुत ही अच्छे ढंग से पुणे की टीम का निर्माण किया है।

मुंबई बनाम पुणे

खैर अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि पुणे की टीम ट्रॉफी की दावेदार बन सकती है, क्योंकि अन्य टीमों में अभी और भी धुरंधर हैं जो अपने बल्ले और कलाईयों का जौहर दिखायेंगे।

5 बातें जो अटपटी थीं

  1. मुंबई द्वारा हार्दिक पंडया को फर्स्ट डाउन उतारना। क्योंकि वो बॉवलिंग ऑलराउंडर हैं बैंटिंग ऑलराउंडर, और न अच्छे हिटर हैं।
  2. रोहित शर्मा द्वारा बार-बार गेंदबाजी में परिवर्तन करना। एक गेंदबाज पर भरोसा जताने से ही बात बनती है।
  3. घरेलू यानि अपने ही मैदान में जमने में नाकाम रहे मुंबई के बल्लेबाज।
  4. श्रेयस गोपाल जैसे ऑल-राउंडर को निचले क्रम में भेजना, जब टीम पर पहले ही प्रेशर बन चुका था।
  5. रोहित शर्मा ने हार्दिक पंडया को केवल एक ओवर दिया, जिन्होंने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
Comments
English summary
The 9 wicket win over Mumbai Indians is not just a league winn, its a Dhoni Dhamaka in IPL.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X