क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL सट्टेबाजी मामला: अरबाज खान का कबूलनामा, पिछले साल आईपीएल में हारे 2.75 करोड़

Google Oneindia News

Recommended Video

IPL betting scam : Arbaaz Khan accepts betting Rs 3 crore | वनइंडिया हिन्दी

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के परिवार पर एक बार फिर से मुसीबत आ गई है। इस बार मुश्किल में सलमान के भाई अरबाज खान हैं। अरबाज पर आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी का आरोप लगा है। ठाणे पुलिस ने अरबाज को आईपीएल सट्टेबाजी मामले में समन भेजा था। ठाणे पुलिस के एंटी एक्टॉर्सन सेल ने शक के आधार अरबाज को समन भेजा था जिसके बाद अभिनेता और निर्माता अरबाज खान अपने भाई सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ पूछताछ के लिए ठाणे क्राइम ब्रांच पहुंचे थे।

IPL betting case Actor Arbaz Khan appears before Thane Anti-Extortion Cell

सलमान खान के भाई आईपीएल सटेबाजी मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच पहुंचे थे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उन्होंने पूछताछ में सोनू जालान को पहचानने की बात कबूल की है और कहा है कि वो 5 साल से सोनू जालान को जानते हैं।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अरबाज ने आईपीएल मैचों के दौरान सट्टेबाजी की बात कबूल की है। सूत्रों के मुताबिक अरबाज ने पिछले साल आईपीएल में पैसे लगाने की बात स्वीकार की है और कहा है कि इस दौरान वो 2.75 करोड़ हार गए थे।

ठाणे पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने बताया, 'डीसीपी इस मामले पर ब्रीफ करेंगे। अभी पूछताछ जारी है।'

जबकि आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला ने कहा कि पुलिस के पास मामला है, हमें इसमें कुछ नहीं करना है। आईसीसी और बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट है। पुलिस उनसे संपर्क कर सकती है।

पुलिस की गिरफ्त में आए सोनू जालान ने पूछताछ में अरबाज का नाम बताया था। उसने बताया था कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं। सोशल मीडिया पर सट्टेबाज सोनू जालान के साथ अरबाज़ की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पुलिस अब इस बात की छानबीन कर रही है कि अरबाज के साथ कई और स्टार्स ने सोनू के जरिए आईपीएल मैचों की बेटिंग की।

आपको बता दें कि बुकी सोनू जालान के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहम से जुड़े हैं। सोनू जालान मैचों की सट्टेबाजी का एक सॉफ्टवेयर चलाता है। वो उसी सॉफ्टवेयर की मदद से मैचों की सट्टेबाजी करता है। पुलिस की गिरफ्त में आए सोनू ने बताया कि उसने आईपीएल मैचों में सट्टेबाजी के लिए श्रीलंका के एक खिलाड़ी से संपर्क किया और उसे 10 करोड़ रुपए दिए थे।

Comments
English summary
IPL betting case Actor Arbaz Khan appears before Thane Anti-Extortion Cell
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X