क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2020: जानिए RCB की धांसू जीत से KKR, KXIP, RR और SRH के बीच किस तरह से फंसा है पेंच

Google Oneindia News
RCB की धांसू जीत से KKR, KXIP और RR के बीच फंसा है पेंच

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 (IPL 2020) का रोमांच अब हर दिन बढ़ रहा है। RCB जहां धीमी शुरूआत के बाद अभी नंबर 2 के पोजिशन पर काबिज है तो वहीं नंबर 2 के पोजिशन पर काबिज मुम्बई इंडियंस अब नंबर 3 पर आ गई है। एक मैच और आरसीबी का नेगेटिव रन रेट से पॉजिटिव में आ जाना आरसीबी का कायाकल्प होना भी है। इसलिए क्रिकेट का मतलब हर पल रोमांस का बने रहना भी है। आईपीएल में विराट कोहली के नेतृत्व क्षमता पर सवाल भी उठे हैं कि इतने बड़े कद का खिलाड़ी अपनी कप्तानी में अपनी टीम को एक आईपीएल टाइटल नहीं दिला पाया है। जहां आईपीएल 2020 में संभावना जताई जा रही थी कि इस बार का टाइटल CSK, MI या KKR के पास जा सकती है वहां अब CSK इस रेस से लगभग बाहर हो गई है और RCB इस रेस में शामिल। KKR के साथ इस एक मैच में शानदार जीत ने अब इस उम्मीद को बल दिया है कि विराट कोहली अबकी आलोचनाओं का जबाव दे सकते हैं।

'नाराज' CSK मैनेजमेंट लेगा IPL 2021 से पहले कड़े फैसले, कई खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज: रिपोर्ट

लेकिन इसके अलग देखें तो RCB के प्लेऑफ में नंबर दो के पोजिशन पर आने से KKR, KXIP और RR के बीच पेंच फंसता दिख रहा है। इन टीमों ने 10-10 मैच खेले हैं। KKR के पास 5 जीत के 10 अंक हैं तो KXIP और RR के पास 4 जीत के 8-8 अंक हैं। इन सबों का रन रेट नेगेटिव है और इन नेगेटिव में बहुत ज्यादा फर्क भी नहीं है। यहीं SRH की चर्चा करना भी जरूरी है। पॉइंट के लिहाज से यह 'छुपा रुस्तम' हो सकता है क्योंकि SRH ने अभीतक सबसे कम 9 मैच खेले हैं जिनसे उन्हें 6 अंक हैं। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि SRH का रन रेट पॉजिटिव है। और जैसा प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों से वह कर रही है उसे देखते हुए बचे मैचों में उससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। और यही उम्मीद इन टीमों की बीच पेंच फंसा रहा है, क्योंकि एक टीम को लीग के 14 मैच खेलने हैं।

RCB की धांसू जीत से KKR, KXIP और RR के बीच फंसा है पेंच

अगर दिल्ली कैपिटल (DC), मुम्बई इंडियंस (MI) और आरसीबी (RCB) को फिलहाल उनके और टीमों के मुकाबले अंकों के आधार पर प्लेऑफ में मान लें तो प्लेऑफ में एक जगह बचती है। यानी कि 'एक अनार सौ बीमार' वाली बात है। इसलिए अब बचे हुए मैचों की दंगल दिलचस्प है और ऐसी परिस्थिति RCB के KKR के विरुद्ध शानदार जीत से उत्पन्न हुई है, इसमें कोई दो राय नहीं है। क्रिकेट इसलिए अनिश्चितताओं का खेल है और यही अनिश्चितता क्रिकेट का रूह भी। क्या पता आगे क्या हो! कोई भी नीचे की टीमें बची हुई अपनी सभी मैचों को जीत ले और ऊपर की टीमें अपनी बची हुई सारे मैचें हार जाए!

Comments
English summary
IPL 2020: Know how the KKR, KXIP and RR in trouble by RCB's great victory
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X