क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वीरू ने मार्कस स्टॉइनिस को कहा- 'स्पेशल एजेंट' और पंत को बताया 'Atom Bomb', जानिए क्यों?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दौलत शौहरत के खेल आईपीएल 2020 का नशा लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है, मैच की अंकतालिका देखकर आप मैच के उतार-चढ़ाव का अंदाजा बड़ी आसानी से लगा सकते है, सोमवार को भी एक बड़ा उलटफेर देखने तो तब मिला जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को दिल्ली की टीम ने 59 रनों की करारी शिकस्त दे दी।

वीरू ने मार्कस स्टॉइनिस को 'स्पेशल एजेंट' बताया

वीरू ने मार्कस स्टॉइनिस को 'स्पेशल एजेंट' बताया

दिल्ली की टीम हर मामले में कल बैंगलोर पर भारी दिखी तो वहीं मार्कस स्टॉइनिस (26 गेंद, दो छक्के, छह चौके) के नाबाद 53 रन और ऋषभ पंत (37) के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी के बदौलत चार विकेट पर 196 रन बनाने वाली DC ने कल शानदार ढंग से मैदान फतेह किया।

मार्कस और पंत ने जीता दिल

पूरे मैच में मार्कस और पंत छाए रहे, दोनों के ताबड़तोड़ खेल को देखकर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने मार्कस स्टॉइनिस को 'स्पेशल एजेंट' और पंत को 'एटम बम' बोल डाला।

यह पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बोले चिराग-'CM नीतीश किसी की नहीं सुनते, BJP का कोई प्रेशर नहीं'यह पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बोले चिराग-'CM नीतीश किसी की नहीं सुनते, BJP का कोई प्रेशर नहीं'

 'वीरू की बैठक'

'वीरू की बैठक'

सहवाग की दोनों खिलाड़ियों के लिए की गई ये टिप्पणी इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बनी है, लोग सहवाग की तो तारीफ कर ही रहे हैं साथ ही मार्कस और पंत के भी कसीदे पढ़ रहे हैं। दरअसल सहवाग इन दिनों फेसबुक पर 'वीरू की बैठक' के जरिए क्रिकेट फैंस को मनोरंजित कर रहे हैं, अपने इसी कार्यक्रम में उन्होंने एक दिन पहले ही शेन वॉटसन को 'डीजल इंजन' कह डाला था।

बोले सहवाग- दिल्ली का दम घुट रहा है

बोले सहवाग- दिल्ली का दम घुट रहा है

अपने कार्यक्रम में सहवाग ने कहा कि ऐसा मालूम हो रहा था कि दिल्ली का दम घुट रहा है, तभी सब कुछ सही करने के लिए 'स्पेशल एजेंट' के रूप में मार्कस स्टॉइनिस और 'एटम बम' के रूप में ऋषभ पंत मैदान पर पहुंचे और फिर दोनों ने दिल्ली की सरकार को बचाने की पूरी कोशिश की। स्टॉइनिस की बल्लेबाजी से ऐसा लग रहा है कि जैसे की उनका घर पर भाभी जी से तगड़ा झगड़ा हुआ हो और उन्होंने सारा गुस्सा बैंगलोर के गेंदबाजों पर निकाल दिया और इसके बाद 'स्पेशल एजेंट' के धमाकेदार ऑप्रेशन ने दिल्ली को 195 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

अंक तालिका में दिल्ली पहुंचीं टॉप पर

अंक तालिका में दिल्ली पहुंचीं टॉप पर

गौरतलब है कि सोमवार को दिल्ली ने मार्कस (26 गेंद, दो छक्के, छह चौके, नाबाद 53) और ऋषभ पंत (37) के बीच चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की बदौलत चार विकेट पर 196 रन बनाए थे, सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी (42) और शिखर धवन (32) ने शुरूआत तो अच्छी की लेकिन वो लंबा स्कोर करने में पीछे रह गए लेकिन इसके जवाब में विराट की सेना मात्र 137 रन ही बना पाई और मैच हार गई, आरसीबी के लिए कप्तान कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए, इस जीत के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर वाली दिल्ली की टीम अंक तालिका के टॉप पर आ गई है।

यह पढ़ें: अनुराग पर गंदे आरोप लगाने वाली पायल घोष पर ऋचा चड्ढा ने ठोंका 1.1 करोड़ का मानहानि केस, 7 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Comments
English summary
Marcus Stoinis a 'special agent' and Rishab Pant 'atom bomb' for Virender Sehwag after DC crush RCB, here is reason.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X