क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

INX Media Case: सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को नहीं मिली राहत, शुक्रवार को होगी सुनवाई

Google Oneindia News

Recommended Video

    P Chidambaram को SC से नहीं मिली राहत, जज बोले- CJI रंजन गोगोई ही सुनेंगे याचिका | वनइंडिया हिंदी

    नई दिल्ली। अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। मंगलवार को सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय की टीम दिल्ली के जोरबाग स्थित उनके आवास पर पहुंची थी लेकिन चिदंबरम नहीं मिले। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पी. चिदंबरम और उनके ड्राइवर का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। सीबीआई की टीम देर रात भी पूर्व केंद्रीय मंत्री के घर पहुंची थी और उनके घर पर नोटिस चिपकाकर दो घंटे में सीबीआई दफ्तर में हाजिर होने को कहा था, हालांकि पी. चिदंबरम सीबीआई दफ्तर नहीं पहुंचे। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद चिदंबरम सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन बुधवार को इस मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी।

    inx media case: former union minister P Chidambaram cbi enforcement directorate live updates

    ये भी पढ़ें: INX मामला: CBI ने पी चिदंबरम के घर पर चिपकाया नोटिस, कहा- 2 घंटे में हाजिर होंये भी पढ़ें: INX मामला: CBI ने पी चिदंबरम के घर पर चिपकाया नोटिस, कहा- 2 घंटे में हाजिर हों

    पढ़ें, पल-पल का अपडेट

    Newest First Oldest First
    4:45 PM, 21 Aug

    कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शीद और विवेक तनखा सीजेआई कोर्ट में पहुंचे जब अयोध्या मामले पर सुनवाई हो रही थी, लेकिन उन्होंने सुनवाई की मांग नहीं की
    4:25 PM, 21 Aug

    चिदंबरम के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज नहीं होगी सुनवाई, आज नहीं हो सकी याचिका की लिस्टिंग, अब इस मामले में शुक्रवार को होगी सुनवाई
    4:01 PM, 21 Aug

    सीजेआई कोर्ट में पहुंचे चिदंबरम के वकील, कपिल सिब्ब्ल, सलमान खुर्शीद और विवक तनखा भी साथ मौजूद
    2:53 PM, 21 Aug

    जस्टिस रमन्ना ने कहा, 'इससे अधिक हम और कुछ नहीं कर सकते। याचिकाकर्ता को कम से कम कल सुबह तक का इंतजार करना ही होगा।'
    2:31 PM, 21 Aug

    कपिल सिब्बल ने कहा- चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस क्यों? वे भाग थोड़े रहे हैं
    2:30 PM, 21 Aug

    चिदंबरम की तरफ से कपिल सिब्बल ने कहा- अगर सभी खामियां दूर हो गई हैं तो मामला सुना जाए
    2:30 PM, 21 Aug

    चिदंबरम को फिलहाल राहत नहीं, जस्टिस रमन्ना ने कहा- बिना लिस्टिंग सुनवाई कैसे
    1:25 PM, 21 Aug

    राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- ईडी, सीबीआई के जरिए चिदंबरम के चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है
    1:11 PM, 21 Aug

    सुप्रीम कोर्ट में चिदंबरम की तरफ से जो याचिका दायर की गई है, उसमें कुछ खामियां हैं, ऐसे में गलत याचिका CJI के सामने लिस्ट नहीं की जा सकती है
    12:33 PM, 21 Aug

    अब ईडी ने भी सुप्रीम कोर्ट में केवियट पीटिशन दाखिल की, ताकि कोर्ट उनकी दलील सुने बिना कोई फैसला ना सुनाए
    12:27 PM, 21 Aug

    सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में केवियट पीटिशन दाखिल की, ताकि कोर्ट उनकी दलील सुने बिना कोई फैसला ना सुनाए
    11:33 AM, 21 Aug

    चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से फौरी राहत नहीं, सीजेआई करेंगे लंच के बाद सुनवाई, फिर देंगे फैसला
    11:21 AM, 21 Aug

    INX मीडिया केस में पी. चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। ईडी ने उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है
    10:53 AM, 21 Aug

    सीबीआई ने दी कोर्ट में दलील, ये मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, कोर्ट इसमें किसी तरह की राहत ना दे।
    10:46 AM, 21 Aug

    सीजेआई रंजन गोगोई करेंगे चिदंबरम की याचिका पर फैसला, जस्टिस रमन्ना ने कहा कि वह इस मामले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के पास भेज रहे हैं
    10:42 AM, 21 Aug

    चिदंबरम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
    10:32 AM, 21 Aug

    वरिष्ठ वकील कपिल सिब्ब्ल, सलमान खुर्शीद और विवेक तनखा कोर्ट रूम में मौजूद
    10:19 AM, 21 Aug

    चिदंबरम के वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पीटिशन दायर की गई, मांगी गई अंतरिम राहत
    10:00 AM, 21 Aug

    चिदंबरम पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार, कुछ देर में होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
    9:44 AM, 21 Aug

    चिदंबरम के घर सीबीआई के पहुंचने पर बोले सलमान खुर्शीद- जांच एजेंसी का रवैया बहुत अनुचित
    8:54 AM, 21 Aug

    चिदंबरम के आवास से निकली सीबीआई की टीम
    8:48 AM, 21 Aug

    चिदंबरम के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, बोलीं- कांग्रेस उनके साथ खड़ी, हम सच के लिए लड़ते रहेंगे, एक सम्मानित राज्यसभा सदस्य और पूर्व मंत्री ने ईमानदारी से देश की सेवा की है
    8:38 AM, 21 Aug

    सीबीआई की टीम बुधवार को एक बार फिर पी. चिदंबरम के घर पहुंची, सुबह-सुबह सीबीआई की टीम पूर्व वित्त मंत्री के दिल्ली स्थित घर पर पहुंची है
    8:37 AM, 21 Aug

    इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों एंजेसियां इस बात की जांच कर रही है कि कैसे कार्ति 2007 में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) से मंजूरी पाने में कामयाब रहे जब उनके पिता वित्त मंत्री थे
    8:35 AM, 21 Aug

    सीबीआई के नोटिस पर चिदंबरम के वकील अर्शदीप सिंह खुराना ने सीबीआई से पूछा है कि आखिर आपने मेरे मुवक्किल के घर के बाहर चो नोटिस लगाई है, उसमे यह नहीं बताया है कि आखिर किस कानून के तहत मेरे मुवक्किल को दो घंटे के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है
    8:34 AM, 21 Aug

    आरोप है कि चिदंबरम के कार्यकाल के दौरान 305 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने के लिए आईएनएक्स मीडिया को दी गई विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड मंजूरी में अनियमितताएं की गईं।
    8:33 AM, 21 Aug

    दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद वो राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कल सुनवाई से इनकार कर दिया था और बुधवार को इस मामले में सुबह 10.30 बजे सुनवाई होगी
    8:32 AM, 21 Aug

    सीबीआई की 6 सदस्यीय टीम दिल्ली नें उनके निवास पर पहुंची लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके बाद ईडी की टीम भी यहां पहुंच गई। लेकिन अभी तक चिदंबरम का पता नहीं चला
    8:29 AM, 21 Aug

    आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरमकी मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

    Comments
    English summary
    inx media case: P Chidambaram cbi supreme court enforcement directorate live updates
    देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
    For Daily Alerts
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X