क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Live: कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद पी चिदंबरम को लेकर हेड क्वार्टर पहुंची सीबीआई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त तक के लिए रिमांड पर भेज दिया है। चिंदबरम को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया था। 31 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दिल्ली में सीबीआई ने चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया। बुधवार की रात गिरफ्तारी के बाद सीबीआई मुख्यालय में पी. चिदंबरम से काफी देर तक पूछताछ हुई। गुरुवार को सीबीआई उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया।

Inx media case: p chidambaram arrested cbi enforcement directorate live updates

ये भी पढ़ें: INX Media case: अदालत में चिदंबरम की पेशी आज, 14 दिन की रिमांड मांग सकती है CBIये भी पढ़ें: INX Media case: अदालत में चिदंबरम की पेशी आज, 14 दिन की रिमांड मांग सकती है CBI

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
7:54 PM, 22 Aug

अदालत से 5 दिनों की रिमांड मिलने के बाद सीबीआई पी चिदंबरम को लेकर हेड क्वार्टर पहुंच चुकी है।
6:45 PM, 22 Aug

अदालत ने कहा है कि रिमांड के दौरान हर रोज परिवार के सदस्य और वकील आधे घंटे तक चिदंबरम से मिल सकेंगे।
6:40 PM, 22 Aug

सीबीआई अदालत ने पी चिदंबरम को 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। चिंदबरम 26 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे।
6:18 PM, 22 Aug

पी चिदंबरम की ओर से ईडी के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 27 अगस्त को और सीबीआई के खिलाफ याचिका पर कल (शुक्रवार) को सुनवाई करेगा।
5:34 PM, 22 Aug

बहस के बाद बाहर कोर्ट से बाहर आते पी चिंदबरम के वकील कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी। सीबीआई की ओर से चिंदबरम की पांच दिन की हिरासत मांगी गई है। जबकि सिब्बल और सिंघवी ने अपने मुवक्किल की जमानत मांगी है।
5:08 PM, 22 Aug

आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पांच दिन की रिमांड पर अपना फैसला सुरक्षित रखा।
4:54 PM, 22 Aug

सिंघवी ने कहा- चिदंबरम के भागने का खतरा नहीं है। गोलमोल जवाबों के आधार पर सीबीआई रिमांड कैसे मांग सकती है, ये कानून नहीं है
4:48 PM, 22 Aug

चिदंबरम कुछ बोलना चाहते थे लेकिन सॉलिसिटर ने आपत्ति जताई और कहा कि उनका प्रतिनिधित्व दो वरिष्ठ अधिवक्ता कर रहे हैं, इसपर अभिषेकमनु सिंघवी ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट का जजमेंट है जो आरोपी को अपना प्रतिनिधित्व करने की अनुमति देता है।
4:36 PM, 22 Aug

कोई जज फैसला देने में सात महीने में लगा दे तो क्या आप इसे चिदंबरम को मिला संरक्षण कहेंगे? हम इससे असंतुष्ट हैं- सिब्बल
4:32 PM, 22 Aug

सिंघवी ने कहा अगर जांच एजेंसी मुझे 5 बार फोन करती और मैं नहीं जाता, तब जांच में असहयोग होता। जो जवाब वे सुनना चाहते हैं, उसे नहीं देना असहयोग नहीं है। एजेंसी ने उनको एक बार बुलाया और वे गए, इसमें असहयोग की क्या बात है
4:28 PM, 22 Aug

अभिषेकमनु सिंघवी- CBI का पूरा मामला इंद्राणी मुखर्जी के साक्ष्य और केस डायरी पर आधारित है
4:16 PM, 22 Aug

कल रात सीबीआई ने कहा कि वे चिदंबरम से पूछताछ करना चाहते थे, उन्होंने दोपहर 12 बजे तक पूछताछ शुरू नहीं की और उनसे केवल 12 सवाल पूछे। अब तक उन्हें पता होना चाहिए कि प्रश्न क्या पूछना है- कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा
4:04 PM, 22 Aug

सिब्बल ने कहा- विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी 6 सचिवों द्वारा दी गई, किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। यह दस्तावेजी साक्ष्य का मामला है। चिदंबरम कभी पूछताछ से पीछे नहीं हटे
4:00 PM, 22 Aug

कोर्ट में पी चिदंबरम की तरफ से दलील दे रहे कपिल सिब्बल ने कहा कि इस मामले में आरोपी कार्ति चिदंबरम हैं जिन्हें मार्च 2018 में दिल्ली हाईकोर्ट ने नियमित जमानत दी थी, सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई। अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल गई थी
3:49 PM, 22 Aug

एसजी तुषार मेहता ने कहा कि ये मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है, हम प्री चार्जशीट स्टेज पर हैं लेकिन चिदंबरम सहयोग नहीं कर रहे
3:48 PM, 22 Aug

कोर्ट में सीबीआई की तरफ से बताया गया कि करीब 5 मिलियन डॉलर कार्ति चिदंबरम से जुड़ी कंपनियों को दिया गया, सीबीआई ने आरोप लगाया गया कि चिदंबरम ने पद का दुरुपयोग किया
3:47 PM, 22 Aug

सीबीआई की तरफ से दलील पेश कर रहे एसजी तुषार मेहता ने कहा कि पूछताछ के दौरान चिदंबरम का रवैया सहयोगात्मक नहीं था
3:45 PM, 22 Aug

सीबीआई की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि गैरजमानती वॉरंट जारी किया था जिसके आधार पर चिदंबरम की गिरफ्तारी हुई
3:38 PM, 22 Aug

INX मीडिया केस में कोर्ट में सुनवाई शुरू, सीबीआई ने मांगी चिदंबरम की 5 दिनों की रिमांड
3:23 PM, 22 Aug

चिदंबरम को लेकर सीबीआई की टीम कोर्ट पहुंची, मामले की सुनवाई शुरू
3:15 PM, 22 Aug

चिदंबरम को लेकर सीबीआई की टीम कोर्ट पहुंची, कोर्ट के बाहर भारी भीड़, चिदंबरम के वकील कोर्ट में पहले से मौजूद
3:07 PM, 22 Aug

चर्चित आईएनएक्स मीडिया केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
12:31 PM, 22 Aug

सूत्रों के मुताबिक पी. चिदंबरम की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी अदालत में पैरवी करेंगे, सीबीआई की तरफ से अटॉर्नी जनरल पेश करेंगे दलीलें, दोपहर बाद होनी है चिदंबरम की पेशी
12:24 PM, 22 Aug

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- पी चिदंबरम को इतना ड्रामा करने की कोई जरूरत नहीं थी, सीधे-सीधे जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देना चाहिए था
12:23 PM, 22 Aug

चिदंबरम के मामले पर मुख्तार अब्बास नकवी बोले- करप्शन को क्रांति में बदलने की कोशिश ना करे कांग्रेस
12:22 PM, 22 Aug

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने चिदंबरम के मामले पर कहा- कानून अपना काम करेगा, कोर्ट को इस मामले में फैसला करना है, सरकार का इसमें कोई रोल नहीं है
बिस्किट बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पारले-जी ने भी इसको लेकर मीम शेयर किया Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/india/parle-g-share-memes-on-sacred-games2-hilarious-response-from-netflix-and-swiggy/articlecontent-pf218442-521366.html
11:09 AM, 22 Aug

सीबीआई मुख्यालय में पी चिदंबरम से हो रही पूछताछ, दोपहर 2 बजे होनी है कोर्ट में पेशी
11:07 AM, 22 Aug

पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के साथ दुर्व्यवहार, दुर्भावनापूर्ण और सुनियोजित तरीके मुकदमा चलाया जा रहा है, जो मोदी सरकार द्वारा निजी और राजनीतिक प्रतिशोध से कम नहीं है- सुरजेवाला
11:07 AM, 22 Aug

कांग्रेस- कुछेक कठपुतली समाचार चैनलों के साथ सांठ-गाँठ करके भाजपा प्रचार मशीन पूरी तरह से बेबुनियाद, नकली समाचार और एकमुश्त झूठ के लिए काम करती है। तथ्य उनके दावे का समर्थन नहीं करते हैं
11:06 AM, 22 Aug

कांंग्रेस- 40 साल के समर्पित सार्वजनिक जीवन वाले एक अनुभवी व्यक्ति को जेल में बंद महिला के बयान पर गिरफ्तार किया गया है, जिस पर अपनी ही बेटी की हत्या का आरोप है और जेल से स्वीकृति का बयान दिया गया है
READ MORE

Comments
English summary
Inx media case: p chidambaram arrested cbi enforcement directorate live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X