क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गौरी लंकेश की हत्या से सामने आया संघी आतंकवाद: शेहला रशीद

Google Oneindia News

बेंगलुरू। दक्षिणपंथियों की मुखर आलोचक रही वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या से पूरा देश सदमे में हैं, बेंगलुरू से लेकर दिल्ली तक में इस हत्या के खिलाफ आवाज बुलंद हो रही है। पत्रकार की हत्या की वजह से एक बार फिर से संघी निशाने पर आ गए हैं।

जानिए गौरी लंकेश का पूरा परिचय, जिन पर चलाई गईं 7 गोलियांजानिए गौरी लंकेश का पूरा परिचय, जिन पर चलाई गईं 7 गोलियां

जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहलारशीद ने आरोप लगाया है कि गौरी लंकेश की हत्या की सही जांच होने पर संघी आतंकी नेटवर्क का खुलासा हो सकता है, दुखद कोई जांच एजेंसी इसकी जांच नहीं करेगी। शेहला ने इससे संबधित एक नहीं बहुत सारे ट्वीट किए हैं।

गौरी लंकेश की हत्या

गौरी लंकेश की हत्या

शेहला ने अपने ट्वीट में ये भी कहा कि गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में आज सुबह 11 बजे दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन किया जाएगा।

Recommended Video

Gauri Lankesh: These are the tweets she did before shot dead | वनइंडिया हिंदी

ट्विटर पर कई ट्वीट

शेहला रशीद ने निखिल दधीच का एक ट्वीट का पुराना स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें वह गौरी लंकेश को गालियां दे रहा है। शेहला ने ये भी लिखा है कि संघी ट्रोल्स अरुंधति रॉय, सागरिका घोष, कविताकृष्णन, उमर खालिद, कन्हैया कुमार व उनकी (शेहला रशीद) की हत्या का आव्हान कर रहे हैं।

7 गोलियां चलाईं

आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरू में बीती शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है। चार अज्ञात हमलावरों ने राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी के घर के बाहर उन पर काफी करीब से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। उन पर 7 गोलियां चलाईं गईं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गौरी लंकेश का शव खून से सना हुआ मिला, उन्होंने बताया कि घटनास्थल से कारतूस के चार खोके मिले।

साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक

गौरतलब है कि गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन 'लंकेश पत्रिके' की संपादक थीं। इसके साथ ही वो अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं और टीवी न्यूज चैनल डिबेट्स में भी वो एक्टिविस्ट के तौर पर शामिल होती थीं। वो दक्षिणपंथियों की मुखर आलोचक रही हैं।

गौरी लंकेश के आखिरी ट्वीट्स

अपनी हत्या के कुछ घंटे पहले तक गौरी ट्विटर और फेसबुक पर एक्टिव थीं। गौरी ने रोहिंग्या मुसलमानों से जुड़ी खबरों के लिंक शेयर किए और कई ट्वीट्स को री-ट्वीट किया। गौरी लंकेश ने अपने आखिरी ट्वीट में फेक पोस्ट की चर्चा की थी।

सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दुख जताया. सिद्धारमैया ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने इस संबंध में डीजीपी से बात की है।सिद्धारमैया ने घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।

English summary
Investigating Gauri Lankesh's assassination can expose Sangh terror networks like Abhinav Bharat. Sadly, no agency will conduct it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X