क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल: आर्डनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण के विरोध में उतरी TMC ट्रेड यूनियन

Google Oneindia News

कोलकाता। आर्डनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण के सरकार के फैसले का देशभर में विरोध हो रहा है। देश के कई राज्यों में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में टीएमसी की ट्रेंड यूनियन भारतीय राष्ट्रीय तृणमूल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (आईएनटीटीयूसी) के सदस्यों ने सोमवार को कोलकाता में आयुध निर्माणी बोर्ड के बाहर धरना दिया। हालांकि इस धरने में लोग सीमित संख्या में पहुंचे।

INTTUC members protest outside Ordnance Factory Board in Kolkata

आईएनटीटीयूसी नेता डोला सेन का कहना है कि हम आयुध निर्माणी बोर्ड में कॉरपोरेटाइजेशन और 74 प्रतिशत एफडीआई के अलावा कोयला क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति नहीं देंगे। पिछले दिनों राहत पैकेज के ऐलान के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि स्वचालित मार्ग के तहत रक्षा विनिर्माण में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत की जाएगी।

उधर भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने शनिवार को कहा था कि आयुध निर्माणी मुरादनगर समेत देश की सभी आयुध निर्माणियों के निगमीकरण का सरकार का निर्णय मजदूर विरोधी है। भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने कहा है कि अगस्त 2019 में हुए हड़ताल को वापस लेने के लिए मजदूर संगठनों से चर्चाओं के दौरान, सरकार ने 30 हजार करोड़ का लक्ष्य देने का आश्वासन दिया था और कर्मचारियों ने सरकार द्वारा दी गई चुनौती को स्वीकार कर लिया था। सरकार का उपरोक्त निर्दयी निर्णय जब राष्ट्र कोरोना से लड़ने में लगा हुआ है तब यह सरकारी कर्मचारियों के पीठ में खंजर घोंपने जैसा है, इसलिए इस निर्णय के विरोध में चरणबद्ध तरीके से लड़ाई लड़ी जाएगी।

बता दें कि, शनिवार को आत्मनिर्भर भारत के भाग-4 के हिस्से के रूप में वित्त मंत्री ने रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता को बढ़ाते हुए, आयुध निर्माणियों के निगमीकरण की घोषणा के साथ में FDI को 49% से बढ़ाकर 74% करने का ऐलान किया था।

मास्क पहनकर मॉर्निंग वॉक करना पड़ा महंगा, 4 km की दौड़ के बाद फट गया फेंफड़ामास्क पहनकर मॉर्निंग वॉक करना पड़ा महंगा, 4 km की दौड़ के बाद फट गया फेंफड़ा

Comments
English summary
Indian National Trinamool Trade Union Congress members protest outside Ordnance Factory Board in Kolkata
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X