क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ललित मोदी के खिलाफ नहीं जारी होगा रेड कॉर्नर नोटिस, इंटरपोल ने खारिज की अपील

ललित मोदी ने इंटरपोल की ओर से 24 मार्च को जारी नोटिस की एक कॉपी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उनके मुताबिक, इंटरपोल ने 7 पेज की रिपोर्ट में यह फैसला सुनाया।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के मामलों में फंसे और पिछले सात साल से लंदन में रह रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं किया गया है। उनके खिलाफ रेड कॉर्नर जारी करने की भारत सरकार की अपील को इंटरपोल ने खारिज कर दिया है। ललित मोदी ने ये दावा ट्विटर पर किया है। उन्होन इस बाबत 27 मार्च को ट्वीट किया।

ललित मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस को इंटरपोल

ललित मोदी ने इंटरपोल की ओर से 24 मार्च को जारी नोटिस की एक कॉपी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। उनके मुताबिक, इंटरपोल ने 7 पेज की रिपोर्ट में यह फैसला सुनाया। जिसके अनुसार उसकी लिस्ट में ललित मोदी का नाम नहीं है। इस फैसले को आधार बनाते हुए ललित मोदी की ओर से ट्विटर पर कहा गया है कि भारत सरकार की दलीलों को इंटरपोल ने स्वीकार नहीं किया है।

भ्रष्टाचार में घिरने के बाद चले गए लंदन
इंटरपोल के फैसले पर ललित मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, मुझे बार्सिलोना की फ्लाइट पकड़ते वक्त मुझे इस बारे में पता चला। मेरे सिर पर काफी समय से जो तलवार लटक रही थी, वह अब हट गई है। मैं इस फैसले के बाद, 6 साल 9 महीने और 12 दिन के बाद नई शुरुआत कर सकूंगा। इंटरपोल के इस फैसले के बाद ललित मोदी अब किसी भी देश में खुल कर यात्रा कर सकेंगे।

भारत में आईपीएल को शुरू करने का बड़ा श्रेय ललित मोदी को ही दिया जाता है। मोदी 2008 से 2010 तक आईपीएल कमिश्नर रहे। 2010 में आईपीएल में भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उन्हें कमिश्नर के पद से हटा दिया गया। मोदी 2010 में ही लंदन चले गए थे, तब से मोदी लगातार देश बाहर हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मोदी के खिलाफ वित्तीय गड़बड़ियों के आरोपों की जांच कर रहा है।

पढ़ें- फिर छाने जा रहा है आईपीएल फीवर, देखिए पूरा कार्यक्रम

Comments
English summary
Interpol shuts door on ED for Red Corner notice against ex ipl commissioner Lalit Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X