क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टीवी की हॉट 'नागिन' ने किया ऐसा योगा, जिसे देखकर लोगों के छूटे पसीने, Video वायरल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज पूरा विश्व 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मना रहा है, आज पूरी दुनिया में योगाभ्‍यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा के रोहतक में योग किया, मालूम हो कि इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है। पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज आम से लेकर खास तक हर कोई योग के रंग में रंगा हुआ है, इस बीच सोशल मीडिया पर टीवी शो 'नागिन' की हॉट अभिनेत्री मौनी रॉय का एक वीडियो काफी घूम मचा रहा है।

टीवी की हॉट 'नागिन' ने किया बेहत कठिन योगासन

टीवी की हॉट 'नागिन' ने किया बेहत कठिन योगासन

जिसमें मौनी योगा करते दिख रही हैं, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली मौनी रॉय वीडियो में पिंचा मयूरासन करती हुई दिखाई दे रही हैं, जो कि बेहद ही कठिन आसन होता है, जिसे हर कोई नहीं कर पाता है, मौनी के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, लोगों ने वीडियो के साथ मौनी के लुक और उनके फिटनेस की भी काफी तारीफ की है।

यह पढ़ें: भारत संग पूरी दुनिया ने किया योग, स्मृति-शिल्पा-पीयूष गोयल ने भी किए आसनयह पढ़ें: भारत संग पूरी दुनिया ने किया योग, स्मृति-शिल्पा-पीयूष गोयल ने भी किए आसन

मौनी रॉय ने किया अर्द्ध पिंचा मयूरासन

एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी, मौनी रॉय को इंडस्ट्री में तब लोकप्रियता मिली, जब वो एकता कपूर के ही शो 'नागिन' में नजर आई, इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू किया, वो फिल्म KGF में एक आयटम नंबर भी कर चुकी हैं।

अर्द्ध पिंचा मयूरासन से नर्वस सिस्टम मजबूत होता है

अर्द्ध पिंचा मयूरासन से नर्वस सिस्टम मजबूत होता है

अर्द्ध पिंचा मयूरासन एक ऐसा ही आसन है, जो नर्वस सिस्‍टम को मजबूत करने में मददगार है। अर्द्ध पिंचा मयूरासन को सामान्यतः डॉल्फिन पेाज के रूप में जाना जाता है। यह संस्कृत शब्द 'अर्द्ध' से बना है जिसका मतलब होता है आधा, 'पिंचा' का मतलब होता है पंख, 'मयूरा' का मतलब मोर और 'आसन' का मतलब पोच होता है।

अर्द्ध पिंचा मयूरासन के अन्य लाभ

अर्द्ध पिंचा मयूरासन के अन्य लाभ

  • बाजुओं को मजबूती प्रदान करता है।
  • पाचन अंगों को सही रखता है।
  • सिर और पीठ दर्द को दूर करने में मदद करता है।
  • कंधों को मजबूत करने में मदद करता है।
  • अस्थमा से पीड़ित लोगों की सहायता करता है।
  • हैमस्ट्रिंग को मजबूत करने में मदद करता है।
  • थकान दूर करने के लिए मदद करता है।
  • प्रजनन अंगों को मजबूत करता है।

यह पढ़ें: रांची में 35000 लोगों के साथ पीएम मोदी ने किया योग, कहा- Yog को बनाइए जीवन का हिस्सा यह पढ़ें: रांची में 35000 लोगों के साथ पीएम मोदी ने किया योग, कहा- Yog को बनाइए जीवन का हिस्सा

Comments
English summary
In a video shared on Instagram, Hot Mouni Roy stands on her head while balancing against a mirror on the wall. It's called Pincha Mayurasana as Mouni wrote in Hindi as her caption.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X