क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में खटमल से परेशान हुए यात्री, बिजनेस क्लास में बच्ची को काटा

एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में खटमल के आतंक से यात्रियों को काफी परेशामी उठानी पड़ी। मंगलवार को अमेरिका के नेवार्क से मुंबई आई फ्लाइट में बिजनेस क्लास के यात्रियों का सफर खटमलों की वजह से दर्दनीय हो गया।

Google Oneindia News

मुंबई। एयर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट में खटमल के आतंक से यात्रियों को काफी परेशामी उठानी पड़ी। मंगलवार को अमेरिका के नेवार्क से मुंबई आई फ्लाइट में बिजनेस क्लास के यात्रियों का सफर खटमलों की वजह से दर्दनीय हो गया। बी777 एयरक्राफ्ट के बिजनेस क्लास में खटमलों ने एक बच्चे को भी काट लिया, जिससे बाद यात्रियों ने एयर इंडिया से शिकायत की। यात्रियों की शिकायत मिलने के बाद फ्लाइट ने बुधवार को उड़ान नहीं भरी।

Air India

मंगलवार को अमेरिका के नेवार्क से मुंबई आई एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों ने खटमलों की शिकायत की है। और ये शिकायत इकोनॉमी क्लास नहीं, बल्कि बिजनेस क्लास के यात्रियों ने की है। अमेरिका में छुट्टियां मना कर लौट रहे पोवई, मुंबई के रहने वाले एक परिवार को खासकर परेशानी उठानी पड़ी। कश्मीरा टोनेसकर ने बताया कि जब उनकी बेटी ने खुजली होने की शिकायत की तो उन्होंने उसकी सीट देखी, वहां खटमल थे। उन्होंने फ्लाइट के टेक ऑफ करने से पहले पति की सीट पर भी खटमल देखा था, लेकिन उन्हें लगा कि वो सिर्फ एक कीड़ा है।

कश्मीरा ने बताया, 'हमने क्रू को इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद वो एक दवाई लेकर आए। थोड़ी देर बाद सीटों से और खटमल बाहर निकलने लगे।' बिजनेस क्लास में सफर कर रहे इस परिवार को शिकायत के बाद इकोनॉमी क्लास में सीटें दी गई। कश्मीरा के पति प्रवीण टोनेसकर ने कहा, 'हम खटमल देखकर हैरान रह गए। क्रू ने इसकी शिकायत भी लिखी।' प्रवीण ने बताया कि उन्हें, उनकी पत्नि और छोटी बेटी को इकोनॉमी क्लास में सीटें दी गई जो काफी खराब स्थिति में थीं।

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान रनवे से फिसला, मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा

'उसका टेबल टूटा हुआ था और टीवी बंद ही नहीं हो रहा था। क्रू को टीवी पर कपड़ा रखना पड़ा। ये कापी दुखद है कि प्रीमियम पैसे देने के बाद हमें ऐसी सर्विस मिल रही है।' एयर इंडिया की फ्लाइट में बाकी यात्रियों ने भी खटमल होने की शिकायत की। उसी फ्लाइट से मुंबई लौटे विवेक मोदी ने सोशल मीडिया पर खटमलों की तस्वीरें भी पोस्ट की।

एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि खटमल की शिकायत वाले दोनों विमान को एक दिन के लिए ग्राउंडड कर दिया गया है। हालांकि एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि सीटों के कवर को बदल दिया गया है और इससे मुंबई-नेवार्क की प्लाइट पर कोई असर नहीं पड़ा है।

ये भी पढ़ें: MBA किया है तो एयर इंडिया में करें आवेदन, सैलरी 32000 प्रतिमाह

Comments
English summary
International Flight Of Air India Grounded After Passengers Complained Of Bed Bugs In Newark-Mumbai Flight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X