क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तय समय पर आयोजित होगा भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020: गोवा CM प्रमोद सावंत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) 2020 का आयोजन तय समय पर ही किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों और एसओपी का पालन किया जाएगा। इस बात की जानकारी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रमोद सावंत ने कहा है, 'भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 को तय कार्यक्रम के अनुसार इस साल नवंबर महीने के आखिरी हफ्ते में आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों और एसओपी का पालन किया जाएगा।'

international film festival of india, film festival, goa cm pramod sawant, pramod sawant, goa, film festivals, union ministery of information, अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, फिल्म महोत्सव, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, प्रमोद सावंत

आपको बता दें कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण देशभर में फिल्मों की स्क्रीनिंग बंद है। ऐसे में इस बात पर संदेह था कि गोवा में आईएफएफआई का आयोजन किया जाएगा या फिर नहीं। इससे पहले मंगलवार को केंद्रीय मंत्रालय ने फिल्म निर्माताओं से एंट्रीज जमा करने को कहा था। इस बारे में जब गोवा के मुख्यमंत्री से पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि कार्यक्रम का आयोजन तय समय पर ही होगा। इस मामले में ईएसजी (एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा) के अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में आईएफएफआई की मेजबानी को लेकर केंद्रीय मंत्रालय के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया था।

गोवा में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो यहां अभी तक कुल 9,924 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 3194 मामले सक्रिय हैं। अभी तक 6641 मरीज ठीक हो चुके हैं और कुल 89 मरीजों की मौत हुई है। वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 66,999 नए मामले सामने आए हैं और 942 मरीजों की मौत हुई है। देश में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,96,638 हो गई है, जिसमें 6,53,622 सक्रिय मामले, 16,95,982 डिस्चार्ज मामले और 47,033 मौतें शामिल हैं।

कोरोना संकट के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर तमिलनाडु सरकार ने जारी की गाइडलाइनकोरोना संकट के बीच गणेश चतुर्थी को लेकर तमिलनाडु सरकार ने जारी की गाइडलाइन

Comments
English summary
international film festival of india 2020 will be held as per schedule said goa cm pramod sawant
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X