क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुर्दों का बीमा करवा कर ऐंठ लिए 2.43 करोड़, इस तरह पकड़ में आए 3 जालसाज

Google Oneindia News

बरेली। यूपी पुलिस ने फर्जी जीवन बीमा करा कर कंपनी से 2.43 करोड़ रुपए ऐंठने के मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन लोगों ने मर चुके लोगों के फर्जी दस्तावेज बनकार उनके नाम पर जीवन बीमा करवाते थे और कुछ महीने बाद उन्हें मृतक बताकर बीमा कंपनी से क्लेम का दावा करते थे। आरोपियों ने ऐसे अलग-अलग लोगों का लगभग 2.43 करोड़ रुपए का क्लेम करवाया था। इस संबंध में निप्पन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के टेरेटरी मैनेजर अमित सक्सेना ने शहनाज नामक एक महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

insurance racket busted in up, Insurance policies bought in name of dead people, three held

शहनाज पर आरोप था कि उसने अपने बेटे शोएब के बारे में झूठी जानकारी देकर जीवन बीमा कराया। उसके बेटे की मौत जनवरी 2016 में हो गई थी लेकिन वो जालसाजों के जरिए बीमा कंपनी में शोएब के नाम पर 1.48 लाख रुपए का प्रीमियम जमाकर 34.90 लाख रुपए का बीमा कवर लेने के लिए क्लेम किया। बरेली के एसपी सतीश कुमार ने बताया कि जालसाजी के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ सेक्शन 467, 478, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि है आरोपी शाकिब अली और मोहम्मद शकील और शहनाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मौत के दो महीने बाद बीमा
पुलिस ने बताया है कि थिरिया इलाके का रहने वाला शोएब नाम व्यक्ति की मौत जनवरी 2016 में हुई थी। इसके बाद शाकीब ने उसके नाम से 7 मार्च 2016 को उसके नाम से 50 हजार के सलाना किश्त पर 10 लाख रुपए का बीमा करवाया गया। इसके बाद 12 मार्च 2016 को शोएब के नाम से दो और बीमा करवाया गया जिसमें एक का कवर 15 लाख था तो दूसरे का 9.9 लाख था। इन तीनो बीमा में नॉमिनी शोएब की मां को रखा गया था। इसके बाद इस साल जून में शाकीब ने बीमा कंपनी से क्लेम करते हुए कहा कि बीमारी की वजह से 25 अप्रैल 2016 को शोएब की मौत हो गई। लेकिन जब कंपनी ने मामले की जांच करनी शुरू की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।

यह भी पढ़ें- भारत और रूस के रिश्‍तों में नई जान डालेगी एस-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम की डील, जानिए कैसे

Comments
English summary
insurance racket busted in up, Insurance policies bought in name of dead people, three held
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X