क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनियाभर में ठप पड़ा Instagram, एक घंटे तक बंद पड़ी रही वेबसाइट और ऐप

दुनिया की सबसे पॉप्यूलर फोटो नेटवर्क इंस्टाग्राम बुधवार को अचानक से चलना बंद हो गया। दुनियाभर में इंस्टाग्राम की वेबसाइट और ऐप में सर्वर एरर दिखाने लगा, जिससे इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए। यूजर्स न अपना प्रोफाइल देख पा रहे थे और न ही कुछ अपलोड कर पा रहे थे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे पॉप्यूलर फोटो नेटवर्क इंस्टाग्राम बुधवार को अचानक से चलना बंद हो गया। दुनियाभर में इंस्टाग्राम की वेबसाइट और ऐप में सर्वर एरर दिखाने लगा, जिससे इंस्टाग्राम के करोड़ों यूजर्स परेशान हो गए। यूजर्स न अपना प्रोफाइल देख पा रहे थे और न ही कुछ अपलोड कर पा रहे थे। इस तकनीकी खामी को अब ठीक कर लिया गया है और करीब एक घंटे ठप रहने के बाद वेबसाइट-ऐप दोनों चलने लगे हैं।

Instagram

बुधवार को दोपहर में पूरी दुनिया में इंस्टाग्राम चलना बंद हो गया। इंस्टाग्राम की वेबसाइट और ऐप, दोनों पर ही यूजर को सर्वर एरर दिखाने लगा। यूजर जब इंस्टाग्राम खोल रहे थे, तो उन्हें पेज पर '5xx Server Error' दिखाई दे रहा था। कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम भारत, उत्तरी अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, सिंगारपुर समेत कई अन्य देशों में चलना बंद हो गया था। भारत में इंस्टाग्राम करीब एक घंटे तक बंद रहा। देश में इंस्टाग्राम के करीब 7 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं।

ये भी पढ़ें: फर्जी खबर के लिए सोशल मीडिया कंपनियां भी होंगी जिम्मेदार, मोदी सरकार ला रही नया कानून

फेसबुक के फाउंडर्स केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिएगर ने हाल ही में कंपनी को अलविदा कहा है। फेसबुक के मालिकाना हक वाली इंस्टाग्राम में एडम मोसेरी को मंगलवार को ही प्रमुख बनाया गया है। इसके ठीक एक दिन बाद दुनियाभर में इंस्टाग्राम का ठप पड़ जाना निराशजनक है।

इंस्टाग्राम ठप पड़ने की शिकायत यूजर्स ने माइक्रो ब्लॉगिंग नेटवर्क ट्विटर पर की। #InstagramDown से पूरी दुनिया के लोगों ने ऐप के बंद पड़ने को लेकर रिएक्शन दिया। कई यूजर्स ने इसपर मीम भी शेयर किए हैं, देखिए-

ये भी पढ़ें: मोबाइल के इन मॉडलों पर अब काम नहीं करेगा व्हाटसऐप

English summary
Instagram Down: Website-App Stops Working Worldwide, Shows Server Error.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X