क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर में शौचालय बनवाने के लिए उठाया ऐसा कदम हो रही है हर तरफ चर्चा

छत्तीसगढ़ में गरीब परिवार ने अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए पक्का घर तोड़वा दिया, लोग कर रहे हैं तारीफ।

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभालने के बाद 15 अगस्त को लाल किले से दिए अपने भाषण में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करने की अपील की थी, उन्होंने लोगों को सफाई पर ध्यान देने के साथ लोगों से शौचालय बनाने की अपील की थी। केंद्र सरकार ने लोगों के घरों में शौचालय बनवाने की भी योजना शुरु की। लेकिन पीएम की अपील के बाद छत्तीसगढ़ के एक गरीब परिवार ने घर में शौचालय बनवाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

toilet

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के एक गांव में रहने वाले रामसुंदर लोहार ने ने शौचालय बनवाने के लिए अपना पक्का घर तोड़ दिया और उसके बाद उन्होंने यहां शौचलाय बनवाया। घर के टूटने के बाद वह झोपड़ी में रह रहे हैं। लेकिन लोहार इस बात को लेकर खुश हैं कि अब उनके घर में शौचालय है। लोहार के इस फैसले की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। रामसुंदर लोहार छत्तीसगढ़ के धमतरी के नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सांकरा के आश्रित नवगांव के रहने वाले हैं।

रामसुंदर अपना गुजर बसर गांव में मजदूरी करके करते हैं, इन लोगों ने काफी समय तक पैसा जुटाकर पक्का घर बनवाया था, लेकिन कुछ ही महीनों के बाद जब उन्होंने भारत सरकार के स्वच्छता अभियान के बारे में सुना, जिसके बाद पीएम मोदी के भाषण से प्रेरित होकर इनलोगों ने अपने घर में शौचालय बनवाने की तैयारी शुरु की। लेकिन पैसों की कमी के चलते शौचालय बनने का काम रुक गया। ऐसे में लोहार ने शौचालय बनवाने के लिए अपने घर की दीवार को तोड़ दिया और उसकी ईंट से घर में शौचालय बनवाया।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा, गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे सरकार

रामसुंदर लोहार के इस फैसले के बाद गांव वाले इनका मजाक उड़ा रहे थे और उनके फैसले को गलत ठहरा रहे थे। लेकिन इन सबसे इतर रामसुंदर इस बात को लेकर काफी खुश हैं कि उनके घर में शौचालय है, जिसके चलते उनके घर की बहू बेटियों को शौचालय के लिए घर से बाहर नहीं जाना पडेगा। इस फैसले की जानकारी मिलने के बाद स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े अधिकारियों ने भी इनकी तारीफ की है। गांव के लोग अब सरकार से अपील कर रहे हैं कि रामसुंदर के घर को पक्का बनवा दे, जिससे कि लोगों में एक मिसाल कायम होगी।

Comments
English summary
Inspiring story of Poor family who demolished home to built toilet. Government officials praises the effort of the family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X