क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मध्‍य प्रदेश: सेफ रूम से EVM के कई महत्वपूर्ण हिस्से गायब!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। चंद माह बाद मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के चुनाव होंगे। इस बीच चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के भौतिक सत्यापन में भिंड, मंदसौर सहित कुछ अन्य जिलों के स्ट्रांग रूम से ईवीएम गायब होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन ईवीएम का इस्तेमाल पिछले चुनावों में हुआ है या नहीं। आरटीआई एक्टिविस्ट अजय दुबे ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बड़ी गड़बड़ी की आशंका जताई है। वहीं, आयोग की सचिव सुनीता त्रिपाठी का कहना है कि ईवीएम जिला निर्वाचन अधिकारी के आधिपत्य में रहती हैं। इनकी हिफाजत और देखभाल करने का जिम्मा भी उन्हीं का है।

मध्‍य प्रदेश: सेफ रूम से EVM के कई महत्वपूर्ण हिस्से गायब!

आरटीआई आवेदक अजय दूबे ने राज्य चुनाव आयोग से जिला प्रशासन की ओर से ईवीएम की सुरक्षा और प्रबंधन को लेकर भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मांगी थी। चुनाव आयोग की निरीक्षण रिपोर्ट को अप्रैल से जून के बीच बनाया गया था। जिसके आधार पर यह सूचना दी गई है। उमरिया स्थित स्टोर रूम में ईवीएम के निरीक्षण के दौरान नौ डीएमएम गायब पाए गए थे। हालांकि गायब होने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक नरसिंहपुर स्थित स्टोर रूम से 2,508 डीएमएम गायब हुए हैं।

नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने बताया है कि निरीक्षण में 2,508 डीएमएम गायब पाए गए. मास्टर स्टॉक रजिस्टर(एमएसआर) के मुताबिक 2,709 डिएमएम नरसिंहपुर जिले के सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में रखे गए थे। आरटीआई से यह बात सामने आई है कि निरीक्षण के दरम्यान भिंड जिला के स्टोर रूम से नौ बैलेट यूनिट गायब थे। नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने बताया कि 687 डीएमएम जिनका इस्तेमाल नहीं हो पाया था उसे आयोग के कार्यालय में भेजा गया था जबकि बिना इस्तेमाल डीएमएम को ईसीआईएल, हैदराबाद में डिस्पोजल के लिए भेजा गया।

Read Also- दिल्‍ली में बेखौफ बदमाश- पत्रकार की गाड़ी पर फेंके अंडे, नहीं रुकी तो मारी गोलीRead Also- दिल्‍ली में बेखौफ बदमाश- पत्रकार की गाड़ी पर फेंके अंडे, नहीं रुकी तो मारी गोली

नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने स्टोर रूम में फिलहाल 201 डीएमएम होने की बात स्वीकारी है. जबकि ईवीएम के महत्वपूर्ण हिस्सों के गायब होने के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। बैलेट यूनिट पर सभी उम्मीदवारों के नाम और उनके चुनाव चिह्न मौजूद होते हैं। मनपसंद उम्मीदवार के सामने लगे नीले बटन को दबाकर मतदाता वोटिंग करते हैं। डिटैचेबल मेमोरी मॉड्युल ईवीएम के लिए अतिरिक्त मेमोरी का काम करता है, जिसे मशीन से हटाकर अलग रखा जा सकता है।

Comments
English summary
Inspections find EVM components missing from safe rooms in few districts of Madhya Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X