क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'कोई मुझे बचा लो', सजा सुनने के बाद जज के सामने ऐसे गिड़गिड़ाया राम रहीम

20 साल की सजा सुनाए जाने से पहले ऐसे रहम के लिए गिड़गिड़ाया राम रहीम

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

Recommended Video

Gurmeet Ram Rahim crying in court, asking for mercy । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। साध्‍वी रेप केस में दोषी करार डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम इंसा को सीबीआई की विशेष अदालत ने रेप के दो अलग-अलग मामलों 10-10 साल की सजा सुनाई है। ये दोनों सजा अलग-अलग चलेंगी,यानी एक सजा खत्‍म होगी, तो दूसरी शुरू होगी। हालांकि, राम रहीम के वकील ने जज के सामने यह कहकर जाल फेंका कि राम रहीम सोशल वर्कर हैं, वह लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं, इसलिए सजा देते वक्‍त नरमी बरती जाए। दूसरी ओर सीबीआई के वकील ने राम रहीम को उम्रकैद की सजा देने की मांग की। जब सरकारी वकील ने उम्रकैद दिए जाने की मांग की तो राम रहीम का चेहरा एकदम पीला पड़ गया। वह हाथ जोड़कर खड़े थे। जज ने जब उन्‍हें 20 साल की सजा सुनाई तो राम रहीम सजा सुनने के बाद इस कदर आपा खो बैठे और जोर जोर से चिल्‍लाने लगे, 'कोई मुझे बचा लो, मुझे माफ कर दो।' इसके बाद वह रोता रहे और जमीन पर बैठ गए। वह लगातार जज साहब से रहम की गुहार लगाते रहे और कोर्टरूम से बाहर जाने को भी तैयार नहीं थे। उन्‍हें बाद में पकड़कर जबरन से कोर्ट से बाहर ले जाना पड़ा।

राम रहीम को 10 साल कैद, जज के सामने ऐसे गिड़गिड़ाया

सिर पर कपड़ा रखा और रोता रहा राम रहीम

सिर पर कपड़ा रखा और रोता रहा राम रहीम

सोमवार को रोहतक की जेल में जिस वक्‍त दोनों वकील सीबीआई जज के सामने सजा पर जिरह कर रहे थे। उस वक्‍त राम रहीम लगातार रो रहे थे। उन्‍होंने सिर पर कपड़ा रखा था और आंखों से लगातार आंसुओं की धार बह रही थी। जब फैसला आया तो वो रोते-रोते कुर्सी पकड़ कर जमीन पर बैठ गया। राम रहीम सजा सुनने के बाद इस कदर आपा खो बैठे और जोर जोर से चिल्‍लाने लगे, 'कोई मुझे बचा लो, मुझे माफ कर दो।' इसके बाद वह रोता रहे और जमीन पर बैठ गए। वह लगातार जज साहब से रहम की गुहार लगाते रहे और कोर्टरूम से बाहर जाने को भी तैयार नहीं थे। उन्‍हें बाद में पकड़कर जबरन से कोर्ट से बाहर ले जाना पड़ा।

दोनों पक्षों के वकीलों को मिले 10-10 मिनट

दोनों पक्षों के वकीलों को मिले 10-10 मिनट

हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में सुनवाई के दौरान स्‍पेशल सीबीआई जज जगदीप सिंह ने दोनों पक्षों को अपनी बात रखने के लिए 10-10 मिनट का समय दिया था। पहले सीबीआई के वकील ने राम रहीम को उम्रकैद देने की मांग की। इसके बाद राम रहीम के वकील ने जज साहब से रहम की गुहार लगाई। जज के सामने राम रहीम लगातार रोता रहा।

सीबीआई की दलील- राम रहीम ने पिताजी बनकर किया रेप

सीबीआई की दलील- राम रहीम ने पिताजी बनकर किया रेप

राम रहीम की सजा पर जिरह के दौरान सीबीआई ने कहा कि डेरा प्रमुख को उनके भक्‍त पिताजी कहते हैं, लेकिन उन्‍होंने लोगों को भरोसा तोड़ा है। सीबीआई ने कहा कि जिस लड़की के साथ बलात्‍कार किया गया है, वह राम रहीम को भगवान मानती थी। न केवल उस साध्‍वी के साथ बल्कि लाखों भक्‍तों के साथ धोखा हुआ है।

फैसला लिखकर लाए थे जज साहब

फैसला लिखकर लाए थे जज साहब

स्‍पेशल सीबीआई जज जगदीप सिंह सोमवार को जब हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में पहुंचे तो वह पूरा फैसला लिखकर लाए थे। इसका मतलब यह हुआ कि सजा पर जिरह के दौरान राम रहीम के वकील की दलीलों के आधार पर रहम की गुंजाइश बेहद कम थी और ऐसा हुआ।

Comments
English summary
inside story Rape convict RamRahimSingh sentenced to 10 years of imprisonment 10 Facts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X