INSACOG ने की कोरोना के BA.4 और BA.5 सब वैरिएंट की पुष्टि, वैक्सीनेट हो चुके मरीज हुए संक्रमित
नई दिल्ली, मई 22। भारत में फिलहाल कोरोना की रफ्तार धीमी है, लेकिन कई राज्यों में अभी भी कोरोना सिरदर्द बना हुआ है। ऐसे में कोरोना के सब वैरिएंट को लेकर आ रही खबरें डरा रही हैं। रविवार को केंद्रीय निकाय INSACOG ने भारत में कोविड 19 के BA.4 और BA.5 वेरिएंट की पुष्टि की है। एचटी की खबर के मुताबिक, पहला मामला तमिलनाडु में और दूसरा तेलंगाना में मिला है।

तमिलनाडु में महिला मिली संक्रमित
आपको बता दें कि कोरोना के यह दोनों सब वैरिएंट ओमिक्रोन वेरिएंट के ही हैं। इन्हीं वैरिएंट की वजह से इस साल के शुरुआत में देश में संक्रमण का व्यापक असर हुआ था। भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम केंद्र सरकार द्वारा स्थापित एक संयुक्त निकाय है जिसने कहा है कि तमिलनाडु में एक 19 वर्षीय महिला BA.4 वैरिएंट से संक्रमित मिली है। यह महिला पूरी तरह से वैक्सीनेट थी और इसके अंदर लक्षण भी कुछ खास नजर नहीं आए थे।
तेलंगाना में बुजुर्ग हुआ संक्रमित
वहीं दूसरा मामला तेलंगाना का है, जहां एक 80 साल का बुजुर्ग कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के BA.5 वैरिएंट से संक्रमित मिला है। इस मरीज के अंदर भी हल्के लक्षण नजर आए थे और इसने भी वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई थी। INSACOG ने कहा कि दोनों ही मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं निकली है, जो थोड़ी राहत देने वाली बात है।
INSACOG confirms BA.4 & BA.5 variants of #COVID19 in India. pic.twitter.com/YJsoSuLt5f
— ANI (@ANI) May 22, 2022
INSACOG
ने
कहा
है
कि
एहतियात
के
तौर
पर
BA.4
और
BA.5
मरीजों
का
कॉन्टैक्ट
ट्रेसिंग
किया
जा
रहा
है।
बता
दें
कि
इससे
पहले
दक्षिण
अफ्रीका
का
एक
यात्री
BA.4
वैरिएंट
से
संक्रमित
पाया
गया
था
ये
भी
पढ़ें:
क्या
मंकी
पॉक्स
अगली
महामारी
होगी?
WHO
के
डरने
की
वजह
जान
लीजिए