क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मासूम बोली मम्मा को नानी के घर भेज देंगे? सोनू सूद बोले- ये तो बहुत ही चैलेंजिंग है....

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कोरोना वायरस लॉकडाउन में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की छवि एक मसीहा की तरह बनकर उभरी है। उनके पास जो भी सहायता के लिए पहुंचा है, उन्होंने उसकी हर मुमकिन मदद की है। सिर्फ मुंबई और महाराष्ट्र में ही नहीं, पूरे देश में उनसे जहां बन पड़ा है, उन्होंने प्रवासी मजदूरों से लेकर स्टूडेंट्स और बाकी लोगों की भी हर तरह से सहायता पहुंचाई है। बॉलीवुड के इस सितारे की तारीफ आज हर कहीं पर हो रही है। लेकिन, उनकी इस समाजसेवा के बीच में ऐसे कई मौके भी आए हैं, जब सोनू सूद को समझ में नहीं आया है कि वह अगले की मदद कैसे करें ? शनिवार रात उनके पास एक भोली से बच्ची का एक ऐसा संदेश आया, जिसे सुनकर सोनू सूद भी चक्कर में पड़ गए कि उस मासूम की मदद करें तो कैसे करें। हालांकि, उन्होंने उस बच्ची की भोलेपन को देखते हुए उसे भरोसा जरूर दिया कि उनसे जितनी सहायता बन पड़ेगी, वो उसकी मदद की कोशिश जरूर करेंगे।

मासूम से बोले सोनू सूद- ये तो बहुत ही चैलेंजिंग है....

मासूम से बोले सोनू सूद- ये तो बहुत ही चैलेंजिंग है....

प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था करनी हो या फिर छात्राओं को उनके घरों तक भेजने के लिए विमानों की, सोनू सूद कभी भी पीछे नहीं हटे हैं। लेकिन, इस चक्कर में उनसे कुछ ऐसी मदद भी मांगी गई है, जिसे पूरा करना या तो मुमकिन नहीं है या फिर कुछ लोग उनके नेक काम में भी दिल्लगी करने में मशगूल रहे हैं। मसलन, एक महिला ने उन्हें ट्विटर पर लिखा कि समंदर किनारे फंसी हूं तो दूसरे किनारे भेज दोगे क्या? लेकिन, सूद उसकी बातों पर भड़के बिना उसी के अंदाज में जवाब देकर उन्होंने उसे शांत कर दिया। इसी तरह एक युवती उनसे पॉर्लर भेजने के लिए मदद मांग बैठी। कभी किसी यूजर ने गर्लफ्रेंड के पास भेजने की मांग की तो कभी किसी ने गोवा जाने के लिए सहायता मांग ली। लेकिन, सूद ने सबको बहुत ही सहजता से जवाब दिया। लेकिन, इसबार एक भोली-भाली मासूम बच्ची ने दिल छूने वाले अंदाज में उनसे जो कुछ कहा, वह सुनकर सोनू सूद भी सोचने को मजबूर हो गए कि इस बच्ची की मदद कैसे की जाए।

सोनू अंकल!..मम्मा को नानी के घर भेज देंगे?

दरअसल, चिंतन देसाई नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करके एक मासूम बच्ची की मांग वाला एक वीडियो शेयर किया। चिंतन ने कैप्शन में लिखा, 'सोनू सूद यह बहुत ही जरूरी मांग है, सो कृप्या इसपर फौरन ध्यान दीजिए और उसे पूरा कीजिए। ' बच्ची वीडियो में सोनू सूद को संबोधित करके बोल रही है, "...सोनू अंकल! सुना है आप सब लोग को घर भेज रहे हो....पापा पूछ रहे हैं कि क्या आप मम्मा को नानी के घर भेज देंगे? मुझे बताइगा।" इसपर सोनू सूद ने जवाब में लिखा, 'अब यह तो बहुत ही चैलेंजिंग है। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा।'

कार्टून में दिखाई सोनू सूद की दरियादिली

कार्टून में दिखाई सोनू सूद की दरियादिली

दरअसल, कोरोना संकट और लॉकडाउन में दूसरों की सहायता करके सोनू सूद इतने लोकप्रिय हो गए हैं, जो शायद उनकी फिल्मी लोकप्रियता से भी बढ़कर है। यही वजह है कि जब उनके काम को लेकर एक कार्टून सामने आया तो वह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया। एक शख्स ने इस कार्टून के जरिए सोनू सूद की दरियादली को दिखाने की कोशिश की है। इस कार्टून में सोनू सूद को दो पहाड़ों के बीच की खाई को जोड़ने वाले पुल के रूप में दिखाया गया है, जो प्रवासी मजदूरों को महानगरों से उनके गृहमगरों तक पहुंचाने में सहायक बन रहा है।

गवर्नर कोश्यारी ने भी की सराहना

गवर्नर कोश्यारी ने भी की सराहना

आफत की घड़ी में सोनू सूद के काम की जानकारी सरकार को भी है। यही वजह है कि ऐक्टर को महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से भी मिलने का मौका मिला और बाद में महाराष्ट्र के गवर्नर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राज्यपाल द्वारा उनके अच्छे कामों की सराहना की गई और उन्हें भरपूर समर्थन देने का भरोसा दिया गया। गवर्नर के उस मैसेज में एक तस्वीर भी साझा की गई है, जिसमें कोश्यारी सोनू सूद को एक प्रशस्ति पत्र देते नजर आ रहे हैं। संदेश मराठी में लिखी गई है, जो हिंदी में कुछ इस प्रकार है- 'फिल्म स्टार सोनू सूद ने महाराष्ट के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुंबई में शनिवार को मुलाकात की है। ऐक्टर ने राज्यपाल को अपने काम के बारे में जानकारी दी। भगत सिंह कोश्यारी ने सोनू सूद के अच्छे काम की सराहना की और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।'

पंजाबी सिंगर ने शहीद भगत सिंह से की तुलना

पंजाबी सिंगर ने शहीद भगत सिंह से की तुलना

उधर पंजाबी सिंगर गुरु रंधवा ने सोनू सूद की जमकर तारीफ करते हुए उनकी तुलना शहीद-ए-आजम भगत सिंह से कर दी है। उन्होंने सोनू सूद की भगत सिंह जैसी लुक वाली एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें लिखा कि आपकी जितनी सराहना की जाय वो कम है। आपसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है। असल में ये तस्वीर सोनू सूद की फिल्म शहीद-ए-आजम की है, जिसमें उन्होंने शहीद भगत सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई थी। इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा कि गुरु मेरे भाई, मैं भी बहुत कुछ सीख रहा हूं।

Recommended Video

Sonu Sood से Fan ने पूछा उनकी एनर्जी का राज, Actor ने दिया दिल जीतने वाला जवाब | वनइंडिया हिंदी

इसे भी पढ़ें- सोनू सूद से यूजर्स ने कहा-अकेले कर रहा घर का सारा काम, छोटा भाई ससुराल में फंस गया..., जानिए एक्टर ने क्या कहा?इसे भी पढ़ें- सोनू सूद से यूजर्स ने कहा-अकेले कर रहा घर का सारा काम, छोटा भाई ससुराल में फंस गया..., जानिए एक्टर ने क्या कहा?

Comments
English summary
Innocent demanded to send her mother to Nani's house, Sonu Sood said that this is very challenging
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X