क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इनेलो में 'संग्राम', ओम प्रकाश चौटाला ने पोते दुष्यंत और दिग्विजय को पार्टी से निकाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला ने अपने दोनों पोतों दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह चौटाला को पार्टी से बाहर कर दिया। ओम प्रकाश चौटाला ने तुरंत प्रभाव से दोनों की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है। हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला को पार्टी की संसदीय समिति के हेड के पद से भी हटा दिया है। दोनों पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोपों के चलते ये कार्रवाई की गई है।

7 अक्टूबर के कार्यक्रम में नारेबाजी

7 अक्टूबर के कार्यक्रम में नारेबाजी

ओमप्रकाश चौटाला की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय सिंह ने 7 अक्टूबर, 2018 को गोहाना में चौधरी देवी लाल के जन्म दिवस उत्सव के दौरान अनुशासनहीनता दिखाते हुए हुड़दंग मचाया और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी भी की।

सेक्स वर्कर्स को भी यौन संबंधों के लिए ना कहने का पूरा हक: सुप्रीम कोर्ट

जांच समिति ने पाया दोषी

जांच समिति ने पाया दोषी

चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि इन दोनों ने इस कार्यक्रम में उनके भाषण में भी लगातार व्यवधान डाला। इसके बाद इस पूरे मामले को अनुशासन कार्यवाही समिति को सौंपा गया। समिति ने मामले की जांच की और रिपोर्ट में दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों में दोषी पायाष जिसके बाद ओम प्रकाश चौटाला ने पार्टी कार्यालय को निर्देश दिया कि निष्कासन के फैसले को तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए।

परिवार में चल रहा है विवाद

परिवार में चल रहा है विवाद

बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला के परिवार में काफी समय से खींचतान चल रही है। ओम प्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे अजय चौटाला शिक्षक भर्ती मामले में 10 साल की सजा काट रहे हैं। उनके छोटे बेटे वहीं अभय चौटाला इस समय इनेलो के सर्वेसर्वा हैं। अजय चौटाला के बड़े बेट दुष्यंत चौटाला हिसार से सांसद हैं। वहीं छोटे बेटे दिग्विजय चौटाला इनेलो के यूथ विंग इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। दुष्यंत और दिग्विजय का काफी दिन से चाचा और दादा से टकराव चल रहा है। अजय चौटाला के दोनों बेटों को ओमप्रकाश चौटाला ने पार्टी से निकाल दिया है।

Comments
English summary
INLD president om parkash chautala expelled Dushyant Chautala and Digvijay Singh Chautala from party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X