क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2जी घोटाले पर करुणानिधि ने बोलकर नहीं लिखकर दी ये प्रतिक्रिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 2जी आंवटन घोटाले में फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को बरी कर दिया। यह फैसला आरके नगर उपचुनाव से पहले डीएमके पार्टी के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। डीएमके सांसद कनिमोझी और ए राजा इस घोटाले में मुख्य आरोपी थी। कोर्ट के फैसले आने के बाद डीएमके प्रमुख, करुणानिधि ने इस पर लिखित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अन्याय के ऊपर न्याय की हमेशा जीत होती है।

बीमार चल रहे हैं करुणानिधि

बीमार चल रहे हैं करुणानिधि

डीएमके प्रमुख, करुणानिधि बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने इस मामले में मीडिया को संबोधित करने की जगह लिखित प्रतिक्रिया दी। डीएमके ने जो कागज जारी किए हैं उसपर करुणानिधि ने एक वाक्य में लिखकर इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कागज के निचले हिस्से पर करुणानिधि का हस्ताक्षर है। करुणानिधि ने कागज पर लिखा, 'अन्याय के ऊपर न्याय की हमेशा जीत होती है।'

क्या नहीं हुआ था 2G घोटाला?

क्या नहीं हुआ था 2G घोटाला?

बता दें कि कोर्ट ने गुरुवार को 1 लाख 76हजार करोड़ के 2G घोटाले में सभी पूर्व दूरसंचार मंत्री, ए राजा और डीएमके सांसद कनिमोझी18 आरोपियों को बरी कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि सीबीआई ने जो आरोप लगाए हैं उनमें दम नहीं है। सीबीआई कोर्ट में आरोप सिद्ध करने के लिए कोई सबूत भी पेश भी नहीं कर पाई। जिसके बाद कोर्ट ने 2G घोटाले में दर्ज तीनों मामलों में सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या 2G घोटाला नहीं हुआ था?

मुझ पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे- सिब्बल

मुझ पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे- सिब्बल

इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि 2G आवंटन में में कोई घोटाला नहीं हुआ है। यह एक 'जीरो लॉस' था। मेरी बात सही निकली। सिब्बल ने कहा कि तब नरेंद्र मोदी समेत सभी ने मेरे ऊपर सवाल उठाए थे। उन लोगों को कोर्ट के इस फैसले के आने के बाद मुझसे माफी मांगने चाहिए। कपिल सिब्बल ने इस मामले में पूर्व सीएजी, विनोद राय की रिपोर्ट पर ही सवाल खड़ते हुए कहा कि विनोद राय ने 1 लाख 76 हजार करोड़ घोटाले का झूठा केस बनाया था।

ये भी पढ़ें- क्या 2G आवंटन में नहीं हुआ कोई घोटाला? पढ़िए फैसले की 8 बड़ी बातेंये भी पढ़ें- क्या 2G आवंटन में नहीं हुआ कोई घोटाला? पढ़िए फैसले की 8 बड़ी बातें

ये भी पढ़ें- क्या 2G आवंटन में नहीं हुआ कोई घोटाला? पढ़िए फैसले की 8 बड़ी बातेंये भी पढ़ें- क्या 2G आवंटन में नहीं हुआ कोई घोटाला? पढ़िए फैसले की 8 बड़ी बातें

Comments
English summary
'Injustice always falls and justice succeeds', karunanidhi reacts over 2g Scam verdict
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X