क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्‍तर प्रदेश में खेती ज्‍यादा है तो बिजली भी ज्‍यादा पैदा हो सकती है

Google Oneindia News

akhilesh yadav
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार के पास दो सकंट ऐसे आ चिपके हैं कि उन्‍हें छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं। अखिलेश की बहुमत वाली सरकार इन दाेनों संकटों के कारण इतनी व्‍यथा में जा अब्‍के हैं कि समझ नहीं पा रहे पहले संकट दूर करें या फिर 2017 के विधानसभा चुनाव की तैयारी। लेकिन इसमें से एक संकट ऐसा है जिसे मुख्‍यमंत्री अखिलेश सिंह यादव स्‍वयं ही टाल सकते हैं। वो है बिजली का संकट जिसके कारण सारे संकट पैदा हुए हैं।

उत्‍तर प्रदेश में जितनी खेती है उतनी खेती शायद ही किसी प्रदेश में होती हो। ये भले ही हो सकता है कि उत्‍पादन ज्‍यादा हो लेकिन खेत तो उत्‍तर प्रदेश में कम नहीं। ऐसे ही छत्‍तीसगढ़ में भी खेती का प्रयोेग कर ही बिजली पैदा की जा रही है ताकि आम जनों और खासतौर से किसानों को बेहतर बिजली आपूर्ति हो सके। ये बिजली गाय की भूसी से छत्‍तीसगढ़ सरकार बनाती है। सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर गाय की भूसी से बिजली....

छत्तीसगढ़ के बालौदाबाजार जिले के सिमगा विकासखंड के समीप ग्राम हरिनभट्टा में स्थित बायोमॉस आधारित विद्युत उत्पादन इकाई मेसर्स नीरज पॉवर से 7.5 क्षमता मेगावॉट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। इसमें से 80 प्रतिशत विद्युत धान की भूसी से उत्पादित की जा रही है, जिससे विद्युत उत्पादन के लिए कोयले की आवश्यकता बहुत ही कम हुई है। इस प्रकार के संयंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा कार्य किया जा रहा है।

बायोमॉस आधारित विद्युत इकाई धान की भूसी से संचालित किए जाने के कारण निकटतम गांवों के किसानों की धान की भूसी को लगभग दो हजार रुपये प्रति क्विंटल की दर से इकाई द्वारा खरीदी जा रही है। इकाई द्वारा उत्पादित की गई ऊर्जा को छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी को दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इकाई में 50 कर्मचारी कार्यरत हैं।

English summary
Uttar Pradesh is lacking in Electricity production. But if UP CM Akhilesh wants to improve production then he should implement this technique.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X