क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इन्फोसिस में इंजीनियर पति के समलैंगिक संबंधों को स्पाई कैम से डेटिंस्ट पत्नी ने पकड़ा

Google Oneindia News

बेंगलुरु में एक पत्नी ने स्पाई कैम लगाकर इन्फोसिस में इंजीनियर पति के समलैंगिक संबंधों को उजागर किया। पत्नी का आरोप है कि शादी के छह महीने बाद भी उनके बीच पति-पत्नी जैसा को रिश्ता नहीं बना। जिस पर शक होने के बाद उसे ऐसा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। बताया कि परेशान होकर अपने ससुराल पक्ष को बात बताई, लेकिन उन्होंने डांट दिया और मुझमें ही कमियां गिनाई, उन्होंने तलाक लेने की सलाह तक दे डाली। पत्नी की शिकायत के बाद आईपीसी की धारा 377 के तहत गिरफ्तार किया गया।

husband

पत्नी द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, एक ही घर में रहने के बावजूद दोनों अलग-अलग कमरों में सोते थे। पति की आदतों से पर्दा उठाने के लिए डेंटिस्ट ने घर के बेडरूम, बाथरूम और किचन में स्पाई कैमरे लगा दिए। इसके बाद महिला एक हफ्ते के लिए गोलुर स्थित अपने घर चली गई। वापस लौटने पर जब उसने स्पाई कैमरों की वीडियो फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए। पत्नी का आरोप है कि वीडियो में उसके पति के कई पुरुषों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के दृश्य रिकॉर्ड थे।

डेंटिस्ट ने तुरंत इस फुटेज की सीडी बनाई और नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी इंजीनियर हर दिन सुबह 8 बजे ऑफिस के लिए निकल जाता और रात 10.30-11 बजे ही लौटता। पड़ोसियों के जरिए पत्नी को मालूम चला कि उसके घर में पुरुषों का काफी आना-जाना था। पत्नी द्वारा बार-बार पूछे जाने पर वो कहता कि बिजनेस मीटिंग के लिए लोग घर आते हैं।

पत्नी का आरोप है कि मेरे पति को गुलाबी लिप ग्लॉस, फेस फाउंडेशन और महिलाओं जैसे अंडरगार्मेंट्स पहनने का शौक है। उनकी इन आदतों से मुझे शक हुआ। मेरे पूछने पर वो हमेशा बुरे ढंग से जवाब देते थे।" डेंटिस्ट ने बताया, "मेरे सुसराल वालों को मालूम था कि उनका बेटा समलैंगिक है और फिर भी वे मुझपर दोष मढ़ते रहे।

मामले की पुष्टि करते हुए डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस ने बताया, पति को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग हमें सौंप दी है।

Comments
English summary
An engineer working in Infosys has been arrested after his dentist wife caught him on a spycam allegedly having sex with another man in their home in Bangalore, said a newspaper report on Wednesday. The 32-year-old man was held under Section 377 of the Indian Penal Code.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X